नई दिल्ली: दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की रात एक (miscreants fired outside a house) घर के बाहर दो राउंड गोलियां चलाई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक प्रेम नगर थाना पुलिस को गुरुवार रात करीब सवा आठ बजे मंगल बाजार रोड, हिंद विहार की गली से एक काॅल आया, जिसमें उन्हें इलाके में कुछ बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाने की खबर दी गयी.
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच इलाके की तलाशी लेना शुरु किया. इस दौरान इलाके की गली से दो राउंड कारतूस के खोल बरामद हुए. छानबीन के दौरान पता चला कि वारदात को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया था. दोनों गली में आए और घर के ठीक बाहर गोलियां चलाई थी, जिसके बाद दोनों तेजी से फरार भी हो गए थे. बता दें इस गोलीबारी की घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर अभी तक नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो लोग गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों की इलाके में रहने वाले एक विशेष समुदाय के परिवार से विवाद हैै, जिनको डराने के लिये बदमाशों ने गोलियां चलाई थी. हालांकि इसको लेकर पुलिस की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप