नई दिल्ली: भारत नेपाल सीमा (पीलीभीत) पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) में तैनात विवेक कुमार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. यह कैंडल मार्च हरि नगर इलाके में राज मॉडर्न पब्लिक स्कूल से लेकर लव कुश चौक तक निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे और भारत माता की जय और विवेक कुमार अमर रहे के नारे लोगों ने लगाए.
ये भी पढ़ें: AAP का आरोप: वेतन के लिए दिए गए 1095 करोड़ का MCD ने किया भ्रष्टाचार
कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी
बदरपुर क्षेत्र के हरिनगर में लोगो ने कैंडल मार्च निकालकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में तैनात विवेक कुमार को श्रद्धांजलि दी. वही इस दौरान लोगों ने सरकार से शहीद परिवार को सहायता करने की मांग की गई. इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे जिन्होंने शहीद जवान को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. विवेक कुमार जब अपनी ड्यूटी से वापस आ रहे थे इसी दौरान उनकी मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी.