नई दिल्लीः निहाल विहार पुलिस ने एक फैक्ट्री से जीन्स की चोरी के मामले में एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान पर पुलिस ने माल खरीदने वाले दाे रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान फिरोजपुर, यूपी के विजेंदर, वेस्ट सागरपुर के परशुराम और रघुबीर नगर के गुलाब भाई के रूप में हुई है. इनके पास से कुल 373 जोड़ी जींस बरामद की गयी है.
आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार छह मार्च को निहाल विहार थाने में ख्याला की महिला ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि उसकी फैक्ट्री से एक मोबाइल फोन और जींस की चोरी हो गयी है. निहाल विहार थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी पश्चिम विहार आशीष कुमार की देखरेख में एसएचओ निहाल विहार अजय कुमार के नेतृत्व में एएसआई शंकर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल सुधीर की टीम का गठन किया गया.
इसे भी पढ़ेंः दो गर्लफ्रेंड को ऐश कराने के लिए रची फर्जी लूट की कहानी, प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की. जिसमें एक लड़के को चोरी की जींस ले जाते हुए देखा गया. लड़के की पहचान विजेंदर के रूप में की गयी. सात आठ महीने पहले इसी इमारत में काम करता था. आगे की जांच में आरोपी के मोबाइल नंबर का पता चला. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से फिरोजपुर के मझील गांव में उसका लोकेशन मिला. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के लिए टीम को तुरंत यूपी भेजा.
इसे भी पढ़ेंः चितरंजन पार्क पुलिस ने स्नैचिंग मामले में चार बदमाशाें काे किया गिरफ्तार
जहां उसके ठिकाने पर छापेमारी कर दबोचा लिया गया. पूछताछ के दौरान विजेंद्र ने बताया कि चोरी की जीन्स को उसने परशुराम और गुलाब भाई नाम के दाे शख्स को बेची थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों रिसीवर को भी हिरासत में ले लिया. उनके पास से 373 पीस जीन्स बरामद की गयी.