नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी थी कि अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 50 लोगों को बुलाया जा रहा है, जो अपने अपने उन वर्गों का प्रतिनिधित्व करेंगे जिन्होंने निर्माता के रूप में दिल्ली को संवारा सजाया है. इन 50 लोगों में से 5 से ईटीवी भारत ने खास तौर पर बातचीत की.
शिक्षक मुरारी झा को मिला निमंत्रण
स्कूली शिक्षक आमंत्रित मुरारी झा सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 3 सेक्टर 7 रोहिणी में मेंटर शिक्षक हैं. बच्चों का भविष्य संवारने के लिए वे जो काम कर रहे हैं, उसे देखते हुए अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण में उन्हें विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है.
इनके साथ एक और शिक्षक हैं, डॉ सीएस वर्मा, जो राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय चिराग एनक्लेव के प्रिंसिपल हैं. इन्हें भी खासतौर पर आमंत्रण दिया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत में इन दोनों ने अपने आमंत्रण को लेकर खुशी जाहिर की और बताया कि किस तरह से यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
बस मार्शल गीता ने भी जताई खुशी
बस मार्शल गीता भी खास अतिथि बस मार्शल दिल्ली में डीटीसी बसों में होने वाले अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मंगोलपुरी से नई दिल्ली के रूट पर चलने वाली एक बस में काम करने वाली मार्शल गीता देवी को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण में दिल्ली के निर्माता के रूप से आमंत्रित किया गया है.
उन्होंने भी इसे लेकर खुशी जाहिर की और बताया कि अपने पूरे परिवार के साथ वे कल रामलीला मैदान में उपस्थित रहेंगीं. फरिश्ते योजना के तहत अब तक कई लोगों की जान बचा चुके सोनू गौतम भी दिल्ली के निर्माता के तौर पर कल अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
उन्होंने अपने लिए इसे एक अविस्मरणीय पल बताया. जिस मोहल्ला क्लीनिक को लेकर केजरीवाल सरकार ने अपनी सर्वाधिक पीठ थपथपाई है, उसकी आर्किटेक्ट रहीं डॉ अलका चौधरी भी अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण में आमंत्रित हैं. उन्होंने इसे अपना एक बड़ा सम्मान बताया.
50 लोगों को मिला है निमंत्रण
सफाई कर्मचारी और किसान को भी निमंत्रण इन 5 लोगों सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 50 लोग दिल्ली के निर्माता के तौर पर कल के कार्यक्रम में आमंत्रित हैं. इसमें मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना से प्रभावित विजय और शशि भी हैं और नाइट शेल्टर की केयरटेकर नाज़ से लेकर सफाई कर्मचारी लाजवंती भी शामिल हैं.
साथ ही बस मार्शल अरुण कुमार भी हैं, जिन्होंने 6 साल की एक बच्ची को किडनैप होने से बचाया था और बस कंडक्टर सुरेंद्र लाल गजराज को निमंत्रण मिला है. इसके अलावा मेट्रो चालक निधि गुप्ता, किसान दलबीर सिंह और सिग्नेचर ब्रिज के आर्किटेक्ट रतन जमशेद बाटलीबोई भी दिल्ली के निर्माता के रूप में कल अरविंद केजरीवाल के बगल में बने मंच पर बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे.