नई दिल्ली: ऑनलाइन क्लासेज के बाद दिल्ली में अब बच्चे सैटेलाइट क्लासेस के जरिए पढ़ेंगे, साउथ MCD ने इसकी पहल की है. दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल पर निगम जल्द ही एक घंटे का कार्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रही है.
दूरदर्शन पर चलाया जाएगा कार्यक्रम
इसी को लेकर मेयर अनामिका ने बताया कि अभी के समय में साउथ MCD के अधीन आने वाले सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही है, लेकिन निगम के स्कूलों में कुछ बच्चे उस वर्ग से भी आते हैं, जो मोबाइल फोन नहीं रख सकते. ऐसे सभी बच्चों के लिए दूरदर्शन पर इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि अभी भी इस चैनल पर रात 9 से 9:30 बजे तक बच्चों के लिए जरूरी कार्यक्रम चलाए जाते हैं.
'सैटेलाइट क्लासेज 1 वरदान'
निगम में शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुकेश सूर्याण कहते हैं कि पूरे लॉकडाउन के समय में निगम के शिक्षकों ने घोषणा से जंग में भरपूर साथ दिया है. यही शिक्षक पिछले कई महीनों से ऑनलाइन क्लासेज के जरिये बच्चों को पढ़ा भी रहे हैं, लेकिन जिन बच्चों के पास मोबाइल फोन की सुविधा नहीं है. उनके लिए सैटेलाइट क्लासेज 1 वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसका पूरा लेखा जोखा सामने होगा.