नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान हर दिन कमा कर खाने वाले लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. उनके सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है. बता दें इस लॉकडाउन में ऐसी कई खबरें ईटीवी भारत भी दिखा चुका है.
खबरों के बाद ऐसे ही परिवारों की मदद करने के लिए और पलायन रोकने के लिए अनुग्रह फाउंडेशन द्वारा सरिता विहार के राजस्थानी कैंप और डेहरी फार्म में रह रहे गरीब लोगों को राशन मुहैया करवाया गया. इस फाउंडेशन द्वारा अगले 45 दिनों तक 50 परिवारों के खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी.
फाउंडेशन से जुड़े राहुल लाल ने बताया कि फाउंडेशन 50 परिवारों को अगले 45 दिनों तक सारी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा.
ईटीवी भारत ने उठाया था मुद्दा
आपको बता दें ईटीवी भारत ने सरिता विहार के राजधानी कैंप में रहने वाले किरायेदारों की समस्या को दिखाया था. इसमें ईटीवी भारत को प्रभावित लोगों ने बताया था कि उनका काम बंद है. इसी वजह से उनके पास रुपए पैसे खत्म हो चुके हैं और घर में राशन भी नहीं है. अब इन परिवारों को अनुग्रह फाउंडेशन के द्वारा राशन पहुंचा दिया गया है.