नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो किलो गोल्ड और एक आईफोन 13 प्रो तस्करी के मामले में एक भारतीय हवाई यात्री के साथ रिसीवर को गिरफ्तार किया है. गोल्ड और आईफोन को तस्करी कर शारजाह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन तक लाया गया था.
25 जनवरी को पकड़े गए तस्कर और रिसीवर से पूछताछ और जांच के बाद हुई उनकी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एडिशनल कमिश्नर कस्टम, शौकत अली नुर्वि ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के प्रीवेंटिव कस्टम की टीम ने रुट प्रोफाइलिंग के आधार पर शारजाह से फ्लाइट नम्बर G9-465 से दिल्ली आईजीआईए के टर्मिनल तीन तक आये हवाई यात्री और रिसीवर को उस वक़्त पकड़ा जब वो एयरपोर्ट के टॉयलेट में गोल्ड बार एक्सचेंज कर रहे थे.
बरामद गोल्ड को ग्रे कलर के पाउच में छिपा कर लाया गया था. आरोपी हवाई की तलाशी में उसके पास से एक आईफोन 13 प्रो भी बरामद किया गया, जिसकी कीमत 90 हजार रुपये है, जबकि गोल्ड की कीमत 88 लाख 25 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.
इस मामले में गिरफ्तार रिसीवर एयरपोर्ट पर ही काम करता है और उसने पूछताछ में बताया कि इससे पहले वो 70 लाख रुपये के यूरो की तस्करी में शामिल रहा है. कस्टम की टीम ने बरामद गोल्ड और आईफोन को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 104 के तहत जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आराेप में दो गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप