ETV Bharat / city

भाजपा की पार्षद ने खोला एमसीडी में भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा: सौरभ भारद्वाज - सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि नॉर्थ एमसीडी में भाजपा पार्षद ज्योति ने 8 मार्च 2021 को उपराज्यपाल, सीएम अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से भ्रष्टाचार की शिकायत की है.

Saurabh Bhardwaj
सौरभ भारद्वाज
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:52 AM IST

नई दिल्ली: विभिन्न मुद्दों को लेकर निगम पर लगातार हमलावर आम आदमी पार्टी ने फिर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर हमला बोला है. इसबार मुद्दा भाजपा की एक महिला पार्षद द्वारा उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर और अन्य नेताओं व अधिकारियों की शिकायत से जुड़ा है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.



ये भी पढ़ेंःराम मंदिर बनने पर बुजुर्गों को फ्री में यात्रा कराएंगे : विधानसभा में बोले रामभक्त केजरीवाल

'भाजपा की पार्षद ने लगाया आरोप'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसी कई प्रेस वार्ताओं में दिल्ली नगर निगम के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है. आज एक नया मामला सामने है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नांगलोई की वार्ड नंबर-37 से भाजपा की महिला पार्षद ज्योति रोछैया ने 8 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सापला को एक शिकायती पत्र लिखा है.

letter
पत्र

'इन नेताओं के खिलाफ शिकायत'
पत्र दिखाते हुए सौरभ ने कहा कि इसमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश, स्थाई समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, निगम के नेता सदन योगेश कुमार वर्मा, आयुक्त ज्ञानेश भारती और निगम के अन्य उच्च अधिकारियों के खिलाफ शिकायत है. इसमें कहा गया है कि भू-माफियाओं के साथ मिलकर दलित वार्ड के विकास कार्य को रोकने, प्रार्थी के परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने और अव्यवहारिक कार्यों को कराकर अपमानित व प्रताड़ित किया जा रहा है.

'नहीं हुई शिकायत पर कार्रवाई'
सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि इस पत्र में इन नेताओं पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया गया है. उन्होंने बताया है कि अपने वार्ड में दर्जनों अवैध निर्माणों के बारे में सूचीबद्ध जानकारी दी और निगम को पत्र लिखकर जानकारी मांगी कि इसके ऊपर क्या कार्रवाई की, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस पत्र से स्पष्ट है कि भाजपा किस तरह भ्रष्टाचार कर रही है.

नई दिल्ली: विभिन्न मुद्दों को लेकर निगम पर लगातार हमलावर आम आदमी पार्टी ने फिर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर हमला बोला है. इसबार मुद्दा भाजपा की एक महिला पार्षद द्वारा उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर और अन्य नेताओं व अधिकारियों की शिकायत से जुड़ा है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.



ये भी पढ़ेंःराम मंदिर बनने पर बुजुर्गों को फ्री में यात्रा कराएंगे : विधानसभा में बोले रामभक्त केजरीवाल

'भाजपा की पार्षद ने लगाया आरोप'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसी कई प्रेस वार्ताओं में दिल्ली नगर निगम के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है. आज एक नया मामला सामने है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नांगलोई की वार्ड नंबर-37 से भाजपा की महिला पार्षद ज्योति रोछैया ने 8 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सापला को एक शिकायती पत्र लिखा है.

letter
पत्र

'इन नेताओं के खिलाफ शिकायत'
पत्र दिखाते हुए सौरभ ने कहा कि इसमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश, स्थाई समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, निगम के नेता सदन योगेश कुमार वर्मा, आयुक्त ज्ञानेश भारती और निगम के अन्य उच्च अधिकारियों के खिलाफ शिकायत है. इसमें कहा गया है कि भू-माफियाओं के साथ मिलकर दलित वार्ड के विकास कार्य को रोकने, प्रार्थी के परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने और अव्यवहारिक कार्यों को कराकर अपमानित व प्रताड़ित किया जा रहा है.

'नहीं हुई शिकायत पर कार्रवाई'
सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि इस पत्र में इन नेताओं पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया गया है. उन्होंने बताया है कि अपने वार्ड में दर्जनों अवैध निर्माणों के बारे में सूचीबद्ध जानकारी दी और निगम को पत्र लिखकर जानकारी मांगी कि इसके ऊपर क्या कार्रवाई की, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस पत्र से स्पष्ट है कि भाजपा किस तरह भ्रष्टाचार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.