ETV Bharat / city

ओड़िआ में यशोधरा मिश्र और मलयालम में एनएन पिल्लई को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 - कवित्री यशोधरा मिश्र

साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार ने ओड़िआ और मलयालम भाषा में साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी है.

Sahitya Akademi Award 2020 announced in Odia and Malayalam language
साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2020
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 8:05 AM IST

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार ने ओड़िआ और मलयालम भाषा में साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी है. जिसमें ओड़िआ भाषा के लिए प्रख्यात लेखिका और कवयित्री यशोधरा मिश्र की कृति 'समुद्रकूल घर' को चुना गया है. वहीं मलयालम भाषा में नाटककार, उपन्यासकार और कवि ओमचेरी एनएन पिल्लई की कृति 'आकस्मिकम् ओरम्मक्कुरिप्पुकल' का चयन हुआ है.


ओड़िआ और मलयालम भाषाओं दोनों लेखकों के पुस्तक का चयन निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के अनुसार 3 सदस्य कमेटी द्वारा किया गया है. कमेटी के सदस्यों द्वारा ही दोनों भाषाओं में पुस्तक का चयन किया गया और बहुमत के आधार पर ओड़िया और मलयालम भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 दिए जाने की घोषणा की गई. जहां ओड़िया भाषा के लिए 3 सदस्य कमेटी में डॉक्टर वीणापाणि महान्ति, डॉ प्रतिभा सतपथी, श्री रमाकांत रथ शामिल हैं. वहीं मलयालम भाषा के लिए डॉक्टर के पी शंकरन, डॉक्टर सेतुमाधवन, डॉक्टर अनिल वल्लतोल द्वारा पुस्तक का चयन किया गया.

ये भी पढ़ें-साहित्य अकादेमी में चलाया जा रहा ‘हिंदी सप्ताह’ कार्यक्रम

ये भी पढ़ें-श्रद्धांजलि सभा: साहित्य अकादमी में विद्वानों और साहित्यकारों ने फारूकी को किया याद

ये भी पढ़ें-साहित्य अकादमी पुरस्कार लेने पहुंचा राजस्थान का किसान परिवार

दोनों भाषाओं में चुनी गई पुस्तकें पहले के 5 वर्ष यानी कि 1 जनवरी 2014 से 31 दिसंबर 2018 के मध्य में प्रकाशित की गई पुस्तकों में से हैं, इसके साथ ही दोनों भाषाओं में लेखकों को अकादमी द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और ₹100000 इनामी राशि प्रदान की जाएगी.

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार ने ओड़िआ और मलयालम भाषा में साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी है. जिसमें ओड़िआ भाषा के लिए प्रख्यात लेखिका और कवयित्री यशोधरा मिश्र की कृति 'समुद्रकूल घर' को चुना गया है. वहीं मलयालम भाषा में नाटककार, उपन्यासकार और कवि ओमचेरी एनएन पिल्लई की कृति 'आकस्मिकम् ओरम्मक्कुरिप्पुकल' का चयन हुआ है.


ओड़िआ और मलयालम भाषाओं दोनों लेखकों के पुस्तक का चयन निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के अनुसार 3 सदस्य कमेटी द्वारा किया गया है. कमेटी के सदस्यों द्वारा ही दोनों भाषाओं में पुस्तक का चयन किया गया और बहुमत के आधार पर ओड़िया और मलयालम भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 दिए जाने की घोषणा की गई. जहां ओड़िया भाषा के लिए 3 सदस्य कमेटी में डॉक्टर वीणापाणि महान्ति, डॉ प्रतिभा सतपथी, श्री रमाकांत रथ शामिल हैं. वहीं मलयालम भाषा के लिए डॉक्टर के पी शंकरन, डॉक्टर सेतुमाधवन, डॉक्टर अनिल वल्लतोल द्वारा पुस्तक का चयन किया गया.

ये भी पढ़ें-साहित्य अकादेमी में चलाया जा रहा ‘हिंदी सप्ताह’ कार्यक्रम

ये भी पढ़ें-श्रद्धांजलि सभा: साहित्य अकादमी में विद्वानों और साहित्यकारों ने फारूकी को किया याद

ये भी पढ़ें-साहित्य अकादमी पुरस्कार लेने पहुंचा राजस्थान का किसान परिवार

दोनों भाषाओं में चुनी गई पुस्तकें पहले के 5 वर्ष यानी कि 1 जनवरी 2014 से 31 दिसंबर 2018 के मध्य में प्रकाशित की गई पुस्तकों में से हैं, इसके साथ ही दोनों भाषाओं में लेखकों को अकादमी द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और ₹100000 इनामी राशि प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.