ETV Bharat / city

किराड़ी वार्ड 42 में घरों में घुसा पानी, 'पार्षद ने पंप चलाने से किया इनकार'

किराड़ी के वार्ड 42 प्रेम नगर एक्सटेंशन इलाके में लोगों की घरों में पानी घुस गया. स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि घरों में पानी घुसने की वजह से वो सड़क पर रहने को मजबूर हैं लेकिन पार्षद ने पंप चलाने से इनकार कर दिया.

rain water enteres houses
किराड़ी वार्ड 42 में घरों में घुसा पानी
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 2:06 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी के वार्ड 42 प्रेम नगर एक्सटेंशन में हालत ऐसी हो गई है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है. लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. आलम ये है कि 3 परिवार घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं. वहां रह रहे लोग सड़क पर रहने को मजबूर हैं.

किराड़ी वार्ड 42 में घरों में घुसा पानी

वहां रह रही महिलाओं ने बताया कि निगम पार्षद उर्मिला चौधरी ने एक दिन के लिए पानी का पंप लगवाया लेकिन घर से एक दिन में पानी नहीं निकल सका. बाद में पार्षद ने ये कहा कि एक दिन में दो हजार का तेल लग चुका है, इससे ज्यादा खर्च मैं नहीं कर सकती, आप जिस हालत में हैं, आपको उसी हालत में रहना होगा. थोड़े दिनों की बात है बरसात खत्म होते ही समस्या भी खत्म हो जाएगी.


वहीं ऊषा देवी ने बताया हमारे घर में रसोई और कमरों में घुटने तक पानी भरा गया है. बैठने के लिए भी कोई जगह नहीं बची. घर में सारे कपड़े गीले हो गए. बर्तन,पलंग सब पानी में डूब गया है, बाहर पन्नी डालकर उसी के नीचे हम लोग रह रहे हैं, घर में रहने की जगह नहीं है. डर लग रहा है कहीं छत भी गिर ना जाए, पूरा मकान पानी में डूब गया है.

वहीं रिंकू देवी का भी यही कहना है हम सभी लोग बाहर रह रहे हैं. बच्चों को लेकर बड़ी मुश्किल से हम गुजर-बजर कर रहे हैं. रोजाना बाल्टी से पानी बाहर फेंकते हैं, लेकिन पता नहीं ऐसे कब तक घरों से पानी निकल पाएगा. लोगों ने ये भी कहा कि पार्षद ने तो मना कर दिया अब स्थानीय विधायक से उम्मीद है.

नई दिल्ली: किराड़ी के वार्ड 42 प्रेम नगर एक्सटेंशन में हालत ऐसी हो गई है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है. लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. आलम ये है कि 3 परिवार घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं. वहां रह रहे लोग सड़क पर रहने को मजबूर हैं.

किराड़ी वार्ड 42 में घरों में घुसा पानी

वहां रह रही महिलाओं ने बताया कि निगम पार्षद उर्मिला चौधरी ने एक दिन के लिए पानी का पंप लगवाया लेकिन घर से एक दिन में पानी नहीं निकल सका. बाद में पार्षद ने ये कहा कि एक दिन में दो हजार का तेल लग चुका है, इससे ज्यादा खर्च मैं नहीं कर सकती, आप जिस हालत में हैं, आपको उसी हालत में रहना होगा. थोड़े दिनों की बात है बरसात खत्म होते ही समस्या भी खत्म हो जाएगी.


वहीं ऊषा देवी ने बताया हमारे घर में रसोई और कमरों में घुटने तक पानी भरा गया है. बैठने के लिए भी कोई जगह नहीं बची. घर में सारे कपड़े गीले हो गए. बर्तन,पलंग सब पानी में डूब गया है, बाहर पन्नी डालकर उसी के नीचे हम लोग रह रहे हैं, घर में रहने की जगह नहीं है. डर लग रहा है कहीं छत भी गिर ना जाए, पूरा मकान पानी में डूब गया है.

वहीं रिंकू देवी का भी यही कहना है हम सभी लोग बाहर रह रहे हैं. बच्चों को लेकर बड़ी मुश्किल से हम गुजर-बजर कर रहे हैं. रोजाना बाल्टी से पानी बाहर फेंकते हैं, लेकिन पता नहीं ऐसे कब तक घरों से पानी निकल पाएगा. लोगों ने ये भी कहा कि पार्षद ने तो मना कर दिया अब स्थानीय विधायक से उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.