नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कुछ ऐसे इलाके हैं जहां सफाई के नाम पर शून्यता नजर आती है. कूड़ा डालने के लिए ओखला में कूड़ाघर तो बनाया गया है लेकिन कूड़ाघर में काफी कूड़ा बाहर तक पड़ा रहता है, जिससे यहां के लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं यहां फैला कूड़ा बीमारी की मुख्य वजह बना हुआ है.
ओखला के बटला हाउस चौक पर मौजूद कूड़ाघर का हाल काफी बदलता नजर आ रहा है. कहने को तो कूड़ा घर मौजूद है लेकिन कूड़े ज्यादा होने की वजह से आधे से ज्यादा कूड़ा, बाहर सड़क पर ही नजर आता है. आम लोग जब रास्ते से निकलते हैं तो उनके लिए भी सड़क पर पड़ा कूड़ा परेशानी का सबब बन हुआ है.
काउंसलर पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया की आसपास दो स्कूल है फिर भी यहां का काउंसलर लोगों को हो रही समस्या पर कोई एक्शन नहीं लेता. रमजान के महीने में भी साफ सफाई को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा. वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने यह भी कहा की वह चाहते हैं कि कूड़ा घर यहां से हटाकर कहीं और बना दिया जाए.
कूड़ा बना बीमारियों की वजह
लोगों का ये भी कहना था की कूड़ा घर स्थानीय लोगों के लिए बीमारियों की जड़ बना हुआ है. कूड़े घर के पास एक मार्केट है जहां एक व्यापारी ने कहा कि कूड़ाघर की वजह से यहां से ग्राहक भी कट रहे हैं. नगर निगम की लापरवाही स्थानीय लोगों की परेशानी की वजह बन रही है.