नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी की आज बैठक की गई थी. आज हुए नॉर्थ एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के सत्र में निगम के आर्थिक हालात पर चर्चा के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. जहां भाजपा और आप के पार्षद निगम की आर्थिक बदहाली के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते नजर आए. इसी के साथ दोनों ही पार्टियों के पार्षदों के बीच में तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.
कूड़े का निस्तारण और आवारा पशुओं की नई नीति निर्धारित करने को हरी झंडी
नॉर्थ एमसीडी में आज हुई स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में गैर सरकारी संगठन की सहायता से कूड़े का निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं को लेकर नई नीति निर्धारित करने तक को हरी झंडी दी गई. इसके साथ जो इस बैठक का केंद्र कहा वो था, आप और भाजपा पार्षद का एक दूसरे के ऊपर निगम की आर्थिक बदहाली का एक दुसरे को दोष देना.
ये भी पढ़ें:- नॉर्थ MCD के कर्मचारियों की हड़ताल के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार: मेयर जयप्रकाश
लंबे समय से आर्थिक बदहाली के दौर से जूझ रहा नॉर्थ एमसीडी
नॉर्थ एमसीडी पिछले काफी लंबे समय से आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. इसी बीच निगम के सभी कर्मचारी कल से वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. ऐसे में नॉर्थएमसीडी में आज हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कुछ अहम प्रस्ताव पारित किए गए.