नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बालक राम अस्पताल में कोरोना मरीज़ों के लिए बनाए जा रहे 100 बेड के कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का शुक्रवार को मेयर जय प्रकाश जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान निगम के कई अधिकारी उपस्थित रहे.
निगम ने 15 दिनों में तैयार किया तीसरा कोविड अस्पताल
जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरफ से बालक राम अस्पताल के दीनदयाल कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीज़ों के उपचार के लिए 100 बेड की व्यवस्था गई है जहां सभी बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घण्टे में 27 हजार कोरोना मामले, 375 मरीजों की मौत
उन्होंने बताया कि एनडीएमसी ने ने मात्र 15 दिनों के अंदर इस तीसरे अस्पताल को तैयार किया है. मेयर जय प्रकाश से बताया कि अधिकारियों को अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ आए परिजनों के लिए अलग से वेटिंग रूम, हेल्प डेस्क, वाटर कूलर व काढ़े की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जय प्रकाश ने दिल्ली सरकार से निगम को सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने आग्रह किया ताकि इन सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से कार्य करती रहे.
ये भी पढ़ें : 1 मई से दिल्ली में शुरू नहीं होगा 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन, टीके की कमी बनी वजह