नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के नेशनल हाईवे 148A की सड़क साइड से कई किलोमीटर तक खुदी हुई है. जिसके कारण इस सड़क की चौड़ाई कम हो गई है. खुदाई होने के बाद मरम्मत न होने से इस सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है और यहां दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन पूरी तरह बेखबर
बता दें कि इस हाईवे से लोग गुरुग्राम की तरफ जाते हैं. यहां वाहनों की आवाजाही बहुत ही अधिक संख्या में होती है, लेकिन वहीं कई किलोमीटर तक टूटी ये सड़क प्रशासन की लापरवाही दिखा रही है. जहां प्रशासन अपने द्वारा किए गए काम के बाद इस सड़क की मरम्मत करना भूल गया है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.