नई दिल्ली: राजधानी में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. 3 फरवरी को न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को दिन भर खिली धूप ने दिल्लीवासियों को ठंड से राहत दी, हालांकि मौसम विभाग का अंदेशा है कि 4 फरवरी से कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.
बुधवार को 10 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
2 फरवरी से तापमान में बढ़ोतरी होने से दिल्ली एनसीआर में ठंड से कुछ राहत मिलती हुई नजर आ रही है, मंगलवार को जहां न्यूनतम तापमान 6.2 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से बढ़कर 10 डिग्री दर्ज हुआ, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4 और 5 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी की आशंका जताई गई है और 6 फरवरी से कुछ इलाकों में धुंध भी देखी जा सकेगी.
ये भी पढ़ें:- सर्दी का सितम: दिल्ली में 3.2 तक सिमटा तापमान, कोहरे के चलते विजिबिलिटी 200 मीटर
300 के पार बना हुआ है एयर क्वालिटी इंडेक्स
फरवरी का महीना आते ही दिल्ली वासियों को ठंड से कुछ राहत मिलती हुई जरूर दिख रही है, लेकिन प्रदूषण लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 300 के पार लगातार जारी है, बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 331 दर्ज किया गया, इसके अलावा गुरुग्राम में 331 और नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 कतर 348 पहुंच गया.