नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपी) ने मास्टर ऑफ साइंस (नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट) और मास्टर ऑफ साइंस (एनवायरमेंट मैनेजमेंट) की 25 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. वहीं आवेदन की 5 मई 2020 आखिरी तारीख है. बता दें कि इन कोर्स में दाखिला परीक्षा(एंंट्रेंस एग्जाम) के आधार पर एडमिशन लिए जाएंगे.
मास्टर ऑफ साइंस (नेशनल रिसोर्स मैनेजमेंट) में आवेदन करने के लिए छात्रों का लाइफ साइंस, एनवायरनमेंटल साइंस, फिजिकल साइंस, अर्थ साइंस, एग्रीकल्चर साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स में 50 फीसदी नंबर के साथ स्नातक डिग्री होनी अनिवार्य है. वहीं मास्टर ऑफ साइंस (एनवायरमेंट मैनेजमेंट) के लिए छात्रों का किसी भी विषय से बीएसई इंजीनियरिंग, बीटेक या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री इन सिविल, केमिकल एग्रीकल्चर 50 फीसदी नंबर के साथ होना जरूरी है.
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पर मिलेगा एडमिशन
बता दें कि साइंस के इन कोर्सेज में दाखिला कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर लिया जाए जाएगा और यह टेस्ट विश्वविद्यालय द्वारा ही आयोजित किया जाएगा. वहीं साइंस के इन दोनों कोर्स को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे वर्तमान समय में देश-विदेश में पर्यावरण और प्राकृतिक स्रोतों के प्रबंधन को लेकर जो आवश्यकताएं हैं, उन्हें पूरा किया जा सके.
वहीं आईपी विश्वविद्यालय द्वारा ऐडमिशन ब्रोशर और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया सहित अन्य सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ipu.ac.in पर अपलोड कर दी गई है.