ETV Bharat / city

रोहिणीः फाइव स्टार होटल से लैपटॉप चुराने वाला शख्स गिरफ्तार - साउथ रोहणी थाना पुलिस

फाइव स्टार होटल से लैपटॉप चुराने वाले शख्स को रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों के ऊपर 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Thief and receiver arrested
चोर व रिसीवर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने फाइव स्टार होटल से लैपटॉप उड़ाने वाले शातिर बदमाश और रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

लेपटॉप चुराने वाला शख्स गिरफ्तार

सीसीटीवी से पकड़ में आए आरोपी

राजधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब फाइव स्टार होटलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं. इन्हें न सिक्योरिटी का डर है और न ही वहां लगे CCTV कैमरों का. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार रोहिणी इलाके में बने फाइव स्टार होटल में 2 लैपटॉप चोरी होने की शिकायत साउथ रोहिणी थाना पुलिस को मिली. इसके बाद ASI सत्यपाल को मामले की जांच सौंपी गई. वहीं, थाने के SHO संजय कुमार के नेतृत्व वाली क्रैक टीम के SI वीरेंद्र सिंधु, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप बडेसरा, राजू पालवे और कॉन्स्टेबल बलजीत और आशीष की टीम ने होटल में cctv फुटेज चेक किया. इसमें एक लड़का लेपटॉप ले जाते हुए दिख रहा था. इसके बाद पुलिस ने आसपास के अपराधियों के डोजियर खंगाले, तो आखिरकार पुलिस को cctv में लैपटॉप ले जाने वाले की पहचान हो गई. आरोपी का नाम अभिषेक है. इसे पुलिस ने रेड कर मंगोलपुरी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से चोरी का 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए.

Recovered goods
बरामद सामान

ये भी पढ़ेंःसावधान ! फिर बढ़े दिल्ली में कोरोना मरीज, संख्या पहुंची 200


चोरी का सामान खरीदने वाला भी गिरफ्तार
आरोपी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसने दूसरा लैपटॉप पड़ोस में रहने वाले नरेश उर्फ मेंटल नाम के व्यक्ति को बेच दिया है. इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नरेश का कहना है कि अभिषेक ने मजबूरी बताकर लेपटॉप बेचा था. उसे नहीं पता कि यह चोरी का है. आरोपी नरेश मंगोलपुरी थाने का BC है. उसके ऊपर करीब दर्जन भर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि, वह खुद को बेकसूर बता रहा है. पकड़े गए दोनों आरोपियों पर मिलाकर 15 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. साथ ही पुलिस आरोपी से रिकवर हुए पांच मोबाइल फोन की जांच कर रही है कि वह कहां से चोरी किए गए हैं.

नई दिल्ली: साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने फाइव स्टार होटल से लैपटॉप उड़ाने वाले शातिर बदमाश और रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

लेपटॉप चुराने वाला शख्स गिरफ्तार

सीसीटीवी से पकड़ में आए आरोपी

राजधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब फाइव स्टार होटलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं. इन्हें न सिक्योरिटी का डर है और न ही वहां लगे CCTV कैमरों का. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार रोहिणी इलाके में बने फाइव स्टार होटल में 2 लैपटॉप चोरी होने की शिकायत साउथ रोहिणी थाना पुलिस को मिली. इसके बाद ASI सत्यपाल को मामले की जांच सौंपी गई. वहीं, थाने के SHO संजय कुमार के नेतृत्व वाली क्रैक टीम के SI वीरेंद्र सिंधु, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप बडेसरा, राजू पालवे और कॉन्स्टेबल बलजीत और आशीष की टीम ने होटल में cctv फुटेज चेक किया. इसमें एक लड़का लेपटॉप ले जाते हुए दिख रहा था. इसके बाद पुलिस ने आसपास के अपराधियों के डोजियर खंगाले, तो आखिरकार पुलिस को cctv में लैपटॉप ले जाने वाले की पहचान हो गई. आरोपी का नाम अभिषेक है. इसे पुलिस ने रेड कर मंगोलपुरी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से चोरी का 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए.

Recovered goods
बरामद सामान

ये भी पढ़ेंःसावधान ! फिर बढ़े दिल्ली में कोरोना मरीज, संख्या पहुंची 200


चोरी का सामान खरीदने वाला भी गिरफ्तार
आरोपी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसने दूसरा लैपटॉप पड़ोस में रहने वाले नरेश उर्फ मेंटल नाम के व्यक्ति को बेच दिया है. इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नरेश का कहना है कि अभिषेक ने मजबूरी बताकर लेपटॉप बेचा था. उसे नहीं पता कि यह चोरी का है. आरोपी नरेश मंगोलपुरी थाने का BC है. उसके ऊपर करीब दर्जन भर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि, वह खुद को बेकसूर बता रहा है. पकड़े गए दोनों आरोपियों पर मिलाकर 15 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. साथ ही पुलिस आरोपी से रिकवर हुए पांच मोबाइल फोन की जांच कर रही है कि वह कहां से चोरी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.