ETV Bharat / city

छात्राओं ने मकान मालिकों पर किराए को लेकर परेशान करने का लगाया आरोप

केरल की रहने वाली लक्ष्मी, जाकिर हुसैन कॉलेज में पढ़ती हैं. उसने वीडियो संदेश जारी कर अपने मकान मालिक पर आरोप लगाया कि वह किराया वसूली के लिए अभद्रता से बात करता है और परेशान कर रहा है. दिल्ली सरकार से उसने मदद की गुहार लगाई है.

Landlord bothers to collect outstanding rent
मकान मालिक बकाया किराया वसूलने के लिए कर रहा परेशान
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 7:25 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान एक तरफ राज्य सरकार आम लोगों से अपील कर रही है कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं. सरकार अपनी तरफ से जो कुछ कर रही है इससे अलग अगर किसी को लगता है कि उनके छोटी सी मदद से किसी का भला हो जाए तो यह बड़ा सहयोग होगा. लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. लॉकडाउन के चलते स्कूल कॉलेज सभी बंद है. शुक्रवार को सुबह है दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को भेजे गए बढ़े हुए फीस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि सरकार की तरफ से साफ निर्देश है कि कोई भी स्कूल बढ़ी हुई फीस नहीं ले सकता है.

मकान मालिक बकाया किराया वसूलने के लिए कर रहा परेशान

मकान मालिक बकाया किराया वसूलने के लिए कर रहा परेशान

दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज भी बंद हैं, ऐसे में जो छात्र-छात्राएं इन दिनों हॉस्टल से बाहर निजी कमरा या पीजी लेकर रह हैं, वे कमरे के किराए को लेकर खासे चिंतित हैं. कुछ छात्राएं जो लॉकडाउन के बाद कॉलेज बंद होने के बाद अपने गृह राज्य को चली गई थी उन से किराया वसूली के लिए मकान मालिक बार-बार फोन कर रहा है, अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

केरल की रहने वाली छात्रा का आरोप

केरल की रहने वाली लक्ष्मी, जाकिर हुसैन कॉलेज में पढ़ती हैं. उसने वीडियो संदेश जारी कर अपने मकान मालिक पर आरोप लगाया कि वह किराया वसूली के लिए अभद्रता से बात करता है और परेशान कर रहा है. राज्य सरकार से उसने गुहार लगाई है कि इसमें मदद करें.

कई छात्र हैं परेशान

हिंदू कॉलेज में पढ़ने वाली स्नेहा भी कहती हैं कि कॉलेज के समीप ही पीजी में रह रही हैं. वहां पर कई छात्र भी साथ में हैं. जिनको पीजी के मालिक किराया वसूलने के लिए काफी परेशान कर रहे हैं. इस घड़ी में जहां लोगों की आमदनी बंद है. देश महामारी के साथ ही आर्थिक संकट से भी गुजर रहा है बजाए मदद करने के मकान मालिकों को अदब से पेश आना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. स्नेहा ने भी इस मामले में तुरंत दिल्ली सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है नहीं तो छात्रा छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान एक तरफ राज्य सरकार आम लोगों से अपील कर रही है कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं. सरकार अपनी तरफ से जो कुछ कर रही है इससे अलग अगर किसी को लगता है कि उनके छोटी सी मदद से किसी का भला हो जाए तो यह बड़ा सहयोग होगा. लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. लॉकडाउन के चलते स्कूल कॉलेज सभी बंद है. शुक्रवार को सुबह है दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को भेजे गए बढ़े हुए फीस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि सरकार की तरफ से साफ निर्देश है कि कोई भी स्कूल बढ़ी हुई फीस नहीं ले सकता है.

मकान मालिक बकाया किराया वसूलने के लिए कर रहा परेशान

मकान मालिक बकाया किराया वसूलने के लिए कर रहा परेशान

दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज भी बंद हैं, ऐसे में जो छात्र-छात्राएं इन दिनों हॉस्टल से बाहर निजी कमरा या पीजी लेकर रह हैं, वे कमरे के किराए को लेकर खासे चिंतित हैं. कुछ छात्राएं जो लॉकडाउन के बाद कॉलेज बंद होने के बाद अपने गृह राज्य को चली गई थी उन से किराया वसूली के लिए मकान मालिक बार-बार फोन कर रहा है, अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

केरल की रहने वाली छात्रा का आरोप

केरल की रहने वाली लक्ष्मी, जाकिर हुसैन कॉलेज में पढ़ती हैं. उसने वीडियो संदेश जारी कर अपने मकान मालिक पर आरोप लगाया कि वह किराया वसूली के लिए अभद्रता से बात करता है और परेशान कर रहा है. राज्य सरकार से उसने गुहार लगाई है कि इसमें मदद करें.

कई छात्र हैं परेशान

हिंदू कॉलेज में पढ़ने वाली स्नेहा भी कहती हैं कि कॉलेज के समीप ही पीजी में रह रही हैं. वहां पर कई छात्र भी साथ में हैं. जिनको पीजी के मालिक किराया वसूलने के लिए काफी परेशान कर रहे हैं. इस घड़ी में जहां लोगों की आमदनी बंद है. देश महामारी के साथ ही आर्थिक संकट से भी गुजर रहा है बजाए मदद करने के मकान मालिकों को अदब से पेश आना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. स्नेहा ने भी इस मामले में तुरंत दिल्ली सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है नहीं तो छात्रा छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.