नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी गई. वहीं सीबीएसई ने यह फैसला कोरोना वायरस(corona virus) के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लिया. सीबीएसई के फैसले का जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार (JNU Vice Chancellor Jagdish Kumar) ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा हम सभी के लिए सबसे पहले है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन (jnu admission) प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है. इसके लिए जब भी सुरक्षित माहौल होगा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: आदेश गुप्ता: कभी ट्यूशन पढ़ाकर करते थे गुजारा, आज संभाल रहे दिल्ली प्रदेश भाजपा की कमान
भारतीय शिक्षण पद्धति हर चुनौती से निपटने में सक्षम
वहीं जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि कोरोना की स्थिति की वजह(exam in corona) से अगर दाखिला निर्धारित समय से देरी से होता है तो अकादमिक कैलेंडर को एडजस्ट किया जाएगा, जिससे पढ़ाई से किसी तरह का समझौता न हो. उन्होंने कहा कि स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला 12वीं के अंको के आधार पर होता है ऐसे में विश्वविद्यालय दाखिले के लिए ऐसी प्रक्रिया अपनाएगा, जिससे कि एडमिशन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे.
वहीं उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में आने वाली चुनौतियों से घबराने के बजाय उसका उचित उपाय ढूंढने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षण पद्धति हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए सक्षम है.