नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के देवली गांव में कूड़े का ढेर लगे होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कूड़े के ढ़ेर के पास कोरोना मरीजों की जांच भी कराई जा रही है. गंदगी अधिक होने की वजह से लोगों को कोरोना जांच सेंटर तक आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए देवली गांव से निगम पार्षद अनीता सिंह कहती हैं कि वे लोगों से लगातार अपील कर रही है कि गीला कूड़ा अलग और सूखे कूड़े को अलग डालें और क्षेत्र में कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही एसएसआईएल की आठ गाड़ियों को भी वार्ड में लगा दिया गया है, जो हर रोज सुबह गाड़ी आ जाती है और कूड़े को लेकर जाती है.
उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने 13 हजार करोड़ एमसीडी का बकाया कर रखा है. एमसीडी को केजरीवाल को उस पैसे को दे देना चाहिए जिससे दिल्ली का विकास हो सके.
वहीं बीजेपी नेता सतपाल कहते हैं कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो खाली पड़े प्लॉट में कूड़ा डालते हैं. साथ ही वे आगे बताते हैं कि कूड़ा लेने वाली गाड़ी सुबह आती है लेकिन वे लोग कूड़े वाली गाड़ी में कूड़ा नहीं फेंक रहे हैं. जिसकी वजह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खाली पड़े प्लॉट के मालिक से बातचीत करेंगे और प्लॉट पर चारदीवारी बनवाने की कोशिश करेंगे.