नई दिल्ली : दिल्ली की सभी मार्केट और मॉल खुल गए हैं, मगर सदर बाजार के खुलने पर कोई भी निर्णय ना आने पर व्यापारियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. इसको देखते हुए फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि वह लोग अपने-अपने घरों से फैमिली के साथ कटोरा बजाकर सदर बाजार खोलने की मांग करेंगे. यहां के व्यापारियों का कहना है कि वैसे भी काफी समय से मार्केट बंद है और इस कारण व्यापारियों की हालत हाथ में कटोरा लेने वाली आ गई है.
दर-दर भटक रहे है व्यापारी
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सदर बाजार के व्यापारी दर-दर भटक रहे हैं. सभी दुकानदार अधिकारी व नेताओं से सदर बाजार खोलने की अपील कर रहे हैं. उनके अनुसार आसपास की सभी मार्केट खुल चुकी हैं. नबी करीम, आजाद मार्केट, खारी बावली, चांदनी चौक, तेलीवाड़ा, सहित अन्य मार्केट खुल चुकी हैं.
ढाई महीने से नहीं आया कोरोना केस
उनका कहना है की सदर बाजार क्षेत्र में ढाई महीने से एक भी कोरोना का केस नहीं आया और जो केस आए भी हैं वह सदर बाजार रेजिडेंट क्षेत्र में आए हैं ना कि मार्केट में. इसके बावजूद सदर बाजार मार्केट नहीं खोली जा रही है. इसलिए फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन सरकार से मांग कर रही है कि इसकी जांच करवाई जाए और जहां पर केस हैं उसी को सील किया जाए बाकी पूरी मार्केट को खोल दी जाए.