नई दिल्ली: दिल्ली में गाड़ियों से पैदा होने वाले प्रदूषण को कम करने को लेकर दिल्ली सरकार रेड 'लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन चला रही है. इसके अंतर्गत दिल्ली की व्यस्त रेड लाइट्स पर केजरीवाल सरकार की ओर से पर्यावरण मार्शल लगाए गए हैं. ये सभी रेड लाइट्स पर गाड़ियां खड़ी कर रहे लोगों से अपील कर रहे हैं कि जब तक लाइट रेड है, अपनी गाड़ी बंद रखें.
इंडिया गेट पहुंचे गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय लगातार ऐसी रेड लाइट्स का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सोमवार को पर्यावरण मंत्री राजपथ इंडिया गेट क्रॉसिंग रेड लाइट पर पहुंचे. यहां खुद गोपाल राय कई गाड़ी वालों के पास गए और उनसे गाड़ी बंद करने की अपील की. यहां ऐसे मार्शल भी थे, जिनके हाथों में गुलाब का फूल था और वे गाड़ियां बंद नहीं करने वालों को गुलाब दे रहे थे.
'हमने बीजेपी विधायकों को भी किया आमंत्रित'
गोपाल राय ने कहा कि आज से इस कैंपेन को सभी 70 विधानसभाओं में शुरू किया गया है. वहीं 2 नवंबर से इसे वार्ड स्तर पर भी शुरू किया जा रहा है. इसके असर को लेकर गोपाल राय ने कहा कि यह तो वैज्ञानिकों को देखना है, लेकिन हम अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हमने इस अभियान में शामिल होने के लिए बीजेपी के विधायकों को भी आमंत्रित किया है, लेकिन वे शामिल नहीं हो रहे हैं.