ETV Bharat / city

द्वारका: ई-रिक्शा लूट की खुली पोल, पीड़ित ही निकला लूट का आरोपी - ई रिक्शा लूट द्वारका

द्वारका साउथ थाना पुलिस ने ई-रिक्शा लूट के एक मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित को ही आरोपी के तौर पर पकड़ा लिया है. इसके बाद उसकी निशानदेही पर ई-रिक्शा को बरामद कर लिया गया है. दरअसल, आरोपी पीड़ित ने ई-रिक्शे की किश्त भरने से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी.

Dwarka police unleashed e rickshaw robbery at knife point
द्वारका पुलिस चाकू की नोक पर ई रिक्शा लूट चाकू की नोक पर ई रिक्शा लूट द्वारका ई रिक्शा लूट द्वारका ई रिक्शा ईएमआई लूट
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने लूट के एक मामले का खुलासा किया है. चाकू की नोक पर ई-रिक्शा लूट के मामले में पीड़ित को ही पकड़ कर ई-रिक्शा को बरामद कर लिया है. आरोपी पीड़ित ने ई-रिक्शे को शहादरा में छुपाकर रखा हुआ था, लेकिन उसने पुलिस को कॉल करके यह कह दिया था कि चाकू की नोक पर चार लोगों ने उसका रिक्शा लूट लिया है.

'ईएमआई किश्त से बचने के लिए बनाई लूट की कहानी'

पुलिस ने की 40 CCTV कैमरों की जांच

डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि 11 नवंबर को चाकू की नोक पर ई-रिक्शा लूट की सूचना मिली थी. पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि द्वारका सेक्टर-9 के लिए 4 लोगों ने उसका रिक्शा हायर किया और फिर रास्ते मे मेट्रो स्टेशन के पास लूट लिया. एसीपी द्वारका विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ राकेश डडवाल, सब इंस्पेक्टर मुकेश, राकेश और मनमोहन की टीम ने लगातार 40 CCTV कैमरे की जांच की तो उन्हें शक हो गया.


पुलिस ने जब पीड़ित से पूछताछ शुरू की तो उसके बयान में विरोधाभास नजर आने लगा. फिर उसने यह बता दिया कि उसी ने लूट की झूठी कहानी बनाई है. इसके बाद ई-रिक्शा बरामद कर लिया गया. आरोपी पीड़ित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शे की किश्त नहीं दे पा रहा था. इससे बचने के लिए और इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए उसने कहानी बना ली.

नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने लूट के एक मामले का खुलासा किया है. चाकू की नोक पर ई-रिक्शा लूट के मामले में पीड़ित को ही पकड़ कर ई-रिक्शा को बरामद कर लिया है. आरोपी पीड़ित ने ई-रिक्शे को शहादरा में छुपाकर रखा हुआ था, लेकिन उसने पुलिस को कॉल करके यह कह दिया था कि चाकू की नोक पर चार लोगों ने उसका रिक्शा लूट लिया है.

'ईएमआई किश्त से बचने के लिए बनाई लूट की कहानी'

पुलिस ने की 40 CCTV कैमरों की जांच

डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि 11 नवंबर को चाकू की नोक पर ई-रिक्शा लूट की सूचना मिली थी. पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि द्वारका सेक्टर-9 के लिए 4 लोगों ने उसका रिक्शा हायर किया और फिर रास्ते मे मेट्रो स्टेशन के पास लूट लिया. एसीपी द्वारका विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ राकेश डडवाल, सब इंस्पेक्टर मुकेश, राकेश और मनमोहन की टीम ने लगातार 40 CCTV कैमरे की जांच की तो उन्हें शक हो गया.


पुलिस ने जब पीड़ित से पूछताछ शुरू की तो उसके बयान में विरोधाभास नजर आने लगा. फिर उसने यह बता दिया कि उसी ने लूट की झूठी कहानी बनाई है. इसके बाद ई-रिक्शा बरामद कर लिया गया. आरोपी पीड़ित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शे की किश्त नहीं दे पा रहा था. इससे बचने के लिए और इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए उसने कहानी बना ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.