नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने लूट के एक मामले का खुलासा किया है. चाकू की नोक पर ई-रिक्शा लूट के मामले में पीड़ित को ही पकड़ कर ई-रिक्शा को बरामद कर लिया है. आरोपी पीड़ित ने ई-रिक्शे को शहादरा में छुपाकर रखा हुआ था, लेकिन उसने पुलिस को कॉल करके यह कह दिया था कि चाकू की नोक पर चार लोगों ने उसका रिक्शा लूट लिया है.
पुलिस ने की 40 CCTV कैमरों की जांच
डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि 11 नवंबर को चाकू की नोक पर ई-रिक्शा लूट की सूचना मिली थी. पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि द्वारका सेक्टर-9 के लिए 4 लोगों ने उसका रिक्शा हायर किया और फिर रास्ते मे मेट्रो स्टेशन के पास लूट लिया. एसीपी द्वारका विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ राकेश डडवाल, सब इंस्पेक्टर मुकेश, राकेश और मनमोहन की टीम ने लगातार 40 CCTV कैमरे की जांच की तो उन्हें शक हो गया.
पुलिस ने जब पीड़ित से पूछताछ शुरू की तो उसके बयान में विरोधाभास नजर आने लगा. फिर उसने यह बता दिया कि उसी ने लूट की झूठी कहानी बनाई है. इसके बाद ई-रिक्शा बरामद कर लिया गया. आरोपी पीड़ित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शे की किश्त नहीं दे पा रहा था. इससे बचने के लिए और इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए उसने कहानी बना ली.