नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की. इस रेड के सिलसिले में अवैध देसी और विदेशी शराब की करीब 500 पेटी जब्त की गई हैं. इस मामले में डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर राज कुमार की टीम ने एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पेटियों में लगभग 25 हजार क्वार्टर मिले हैं.
ट्रैप लगाकर रेड डाली
पहले मामले में सब इंस्पेक्टर विशाल चौधरी की टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर दबिश दी. जिसमें एक महिला को अवैध शराब की 20 पेटियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. दूसरे मामले में सब इंस्पेक्टर सुधीर की टीम ने ट्रैप लगाकर एक कार और 51 पेटियों समेत आरोपी को गिरफ्तार किया.
तीसरे मामले में सब इंस्पेक्टर पवन दहिया की टीम ने भी 104 पेटियाँ जब्त कीं और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार की टीम ने एक महिंद्रा पिकअप समेत 123 पेटियों को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं छापे मार रही टीमों ने दूसरी जगहों पर भी रेड डाल कर अवैध शराब की कुल 500 पेटियां जब्त की हैं. साथ ही 2 लग्जरी गाड़ियां भी पकड़ी हैं.