नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सहित पूरे देश में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वारदात के लिए आप सरकार जिम्मेदार है. वहीं गायक की सुरक्षा घटाने का मुद्दा भी कांग्रेस ने उठाया है. सारी वारदात को देखते हुए और सिद्धु मूसेवला की हटाई गई सुरक्षा को लेकर आज यानी सोमवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के निर्देशन में पंजाब की आप सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी.
मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी. इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट से 63,323 वोट से हराया था. इस धरना प्रदर्शन में दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. सीएम केजरीवाल के घर का घेराव कर कार्यकर्ताआ गायक और कांग्रेस नेता सिद्धु मूसेवला की हत्या और उनकी सिक्योरिटी हटाएं जाने का विरोध प्रदर्शन करते नजर आएंगे.
अपको बता दें की पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला पर मनसा के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में मनसा के अस्पताल में भर्ती कराया गयास, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना में मूसेवाला के साथ रहे दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की कार से आए थे.
Sidhu Moosewala Murder: दिल्ली कांग्रेस सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर सीएम केजरीवाल के घर के बाहर करेगी विरोध प्रदर्शन - Delhi Congress protest
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार कांग्रेस ने आप सरकार को ठहराया है. दिल्ली कांग्रेस सिद्धु मूसेवला की हटाई गई सुरक्षा को लेकर आज पंजाब की आप सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी.
नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सहित पूरे देश में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वारदात के लिए आप सरकार जिम्मेदार है. वहीं गायक की सुरक्षा घटाने का मुद्दा भी कांग्रेस ने उठाया है. सारी वारदात को देखते हुए और सिद्धु मूसेवला की हटाई गई सुरक्षा को लेकर आज यानी सोमवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के निर्देशन में पंजाब की आप सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी.
मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी. इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट से 63,323 वोट से हराया था. इस धरना प्रदर्शन में दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. सीएम केजरीवाल के घर का घेराव कर कार्यकर्ताआ गायक और कांग्रेस नेता सिद्धु मूसेवला की हत्या और उनकी सिक्योरिटी हटाएं जाने का विरोध प्रदर्शन करते नजर आएंगे.
अपको बता दें की पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला पर मनसा के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में मनसा के अस्पताल में भर्ती कराया गयास, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना में मूसेवाला के साथ रहे दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की कार से आए थे.