नई दिल्लीः बीजेपी शासित नॉर्थ एमसीडी में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि बीजेपी पार्षद खुद के नेतृत्व पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर पूरे मामले में नेता विपक्ष सत्ता पक्ष पर तंज कसा है. उनक कहना है कि 14 वर्ष से बीजेपी शासित निगम भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बन गई है. उसके पास विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं है.
बीजेपी नहीं लगा पाई भ्रष्टाचार पर लगाम
नॉर्थ एमसीडी नेता विपक्ष विकास गोयल ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में कहा कि जिस तरह से भाजपा के पार्षद खुद के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं. इससे साफ है कि बीजेपी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. बीजेपी 14 वर्ष के निगम शासन में न भ्रष्टाचार पर लगाम लगा पाई और न ही भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाई.
सवालों का जवाब देने से भाग रही है बीजेपी
विकास गोयल ने कहा कि निगम में हालात इतने खराब हो गए हैं कि बीजेपी भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विपक्ष के किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती. आम आदमी पार्टी लगातार जनता की आवाज उठा रही है. जब तक सवालों का जवाब नहीं मिलता, सदन में आवाज उठाते रहेंगे.