नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के हाई स्पीड में फैलने के बाद भी सैनिटाइजेशन को लेकर प्रशासन के पास कोई प्लान नहीं दिख रहा है. पूर्वी दिल्ली में कैंसर इंस्टीट्यूट के सामने बनी डीडीए मार्केट में पिछले करीब तीन महीने में एक बार भी सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है. इसे लेकर मार्केट के लोगों में भारी रोष है.
मरीजों का लगा रहता है तांता
जीटीबी एन्क्लेव में दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के सामने डीडीए की एक मार्केट है. इसमें अधिकांश तो दवाई की दुकानें और लैब्स हैं तो वहीं सब्जी और दूध की दुकानें भी हैं.
इसलिए इस मार्केट में मरीजों की भीड़ लगी रहती है. इन मरीजों में से कोई भी कोरोना का वाहक हो सकता है जो पूरी मार्केट को संक्रमित कर सकता है. पर इसके बाद भी आज तक इस मार्केट में सेनेटाईजेशन नहीं करवाया गया है.
एसडीएम खुद कर चुके हैं दौरा
मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है. लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से ही इस मार्केट में कई बार स्थानीय एसडीएम आ चुके हैं लेकिन कभी उन्हें मार्केट में सेनेटाईजेशन करवाने का ख्याल नहीं आया.
हद तो तब हो गई जब स्थानीय निगम पार्षद और अन्य राजनीतिक दलों को संपर्क करने के बाद भी किसी ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया. अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्यों सभी इस मार्केट का तिरस्कार कर रहे हैं और ऐसे समय में वे सैनिटाइजेशन के लिए किसके पास गुहार लगाएं.