ETV Bharat / city

BSF ने तस्करों से घिरे बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड जवानों की इस तरह की मदद - भारत-बांग्लादेश सीमा

बीएसएफ की विशेष गश्ती दल ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों की मदद की, जिन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों ने घेर लिया था.

BSF helps Bangladesh Border Guard jawans surrounded by miscreants
बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 9:33 PM IST

नई दिल्ली : बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के तत्वावधान में बीएसएफ की विशेष गश्ती दल ने बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड जवानों की मदद की, जिन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी बदमाशों ने घेर लिया था.

22 अगस्त को असम के दक्षिण सलमारा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्रभावी सीमा प्रभुत्व के लिए तैनात बीएसएफ की विशेष पेट्रोलिंग पार्टी ने देर शाम 8 बजे के आसपास बाड़े के पास से "बंधु बचाओ" जैसी कुछ आवाज सुनी. इसके बाद अलर्ट पार्टी ने तुरंत अपनी टॉर्च जलाई और 3 बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड कर्मियों को देखा, जिन्हें बांग्लादेशी तस्करों ने घेर लिया था. विशेष गश्ती दल सीमा द्वार की ओर दौड़ा और बाड़ के आगे जाकर बदमाशों को ललकारा.

ये भी पढ़ें : BSF ने दो तस्कर गिरफ्तार किये, नकली मुद्रा बरामद

बांग्लादेशी तस्कर ने देखा कि बीएसएफ पार्टी काफी करीब पहुंच गई है तो बदमाश अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर बांग्लादेश के गांव सतकुरीबाड़ी की तरफ भाग गए. बॉर्डर गार्ड के जवानों ने तत्काल मदद प्रतिक्रिया के लिए बीएसएफ को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें : अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रहे 10 बांग्लादेशी नागरिकों को BSF ने पकड़ा

नई दिल्ली : बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के तत्वावधान में बीएसएफ की विशेष गश्ती दल ने बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड जवानों की मदद की, जिन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी बदमाशों ने घेर लिया था.

22 अगस्त को असम के दक्षिण सलमारा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्रभावी सीमा प्रभुत्व के लिए तैनात बीएसएफ की विशेष पेट्रोलिंग पार्टी ने देर शाम 8 बजे के आसपास बाड़े के पास से "बंधु बचाओ" जैसी कुछ आवाज सुनी. इसके बाद अलर्ट पार्टी ने तुरंत अपनी टॉर्च जलाई और 3 बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड कर्मियों को देखा, जिन्हें बांग्लादेशी तस्करों ने घेर लिया था. विशेष गश्ती दल सीमा द्वार की ओर दौड़ा और बाड़ के आगे जाकर बदमाशों को ललकारा.

ये भी पढ़ें : BSF ने दो तस्कर गिरफ्तार किये, नकली मुद्रा बरामद

बांग्लादेशी तस्कर ने देखा कि बीएसएफ पार्टी काफी करीब पहुंच गई है तो बदमाश अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर बांग्लादेश के गांव सतकुरीबाड़ी की तरफ भाग गए. बॉर्डर गार्ड के जवानों ने तत्काल मदद प्रतिक्रिया के लिए बीएसएफ को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें : अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रहे 10 बांग्लादेशी नागरिकों को BSF ने पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.