नई दिल्ली: नई दिल्ली डीएम ऑफिस की टीम को जब बच्चे के जन्मदिन की जानकारी मिली तो उसके लिए टीम ने केक मंगाया और बच्चे से केक कटवाया, साथ ही बच्चे को गिफ्ट भी दिया गया.
इतना ही नहीं इसके बाद गीत-संगीत भी हुआ, जिसमें शेल्टर होम में रह रही महिलाओं ने जमकर डांस किया और इस दौरान जिला कार्यालय की तरफ से कई कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया.
बच्चे का कभी नहीं मनाया गया था बर्थडे
दरअसल नई दिल्ली जिला प्रसाशन ऐसे शेल्टर होम में रहने वाले लोगों के लिए 'मनोरत्नम' नाम से हैप्पीनेस क्लास चला रही है ताकि ये लोग बिना किसी मानसिक तनाव के यहां रह सकें. इसलिए ये अनोखा जन्मदिन मनाना भी इसी का हिस्सा था, जानकारी के अनुसार उस बच्चे का इससे पहले कभी भी जन्मदिन नहीं मनाया गया था.