ETV Bharat / business

Share Market Update : सेंसेक्स 165 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,651 अंक पर ट्रेड कर रहा - शेयर मार्केट

एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स 164.79 अंक की बढ़ा तो वहीं, निफ्टी में 52.55 अंक की बढ़त देखी गई. जानें लाभ और घाटे वाले शेयर के बारे में.

Share Market Update
शेयर बाजार अपडेट
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:53 AM IST

मुंबई : एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 164.79 अंक की बढ़त के साथ 59,997.76 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.55 अंक के लाभ से 17,651.70 अंक पर कारोबार कर रहा था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया. टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में थे. वहीं एशियन पेंट्स, मारुति, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में नुकसान था.

डॉलर के मुकाबले रुपया : स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के प्रवाह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूती के साथ खुला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.90 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 81.78 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह इसके पिछले बंद स्तर की तुलना में 24 पैसे की बढ़त है.

गुरुवार को रुपया 82.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. सात अप्रैल को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर फॉरेक्स बाजार बंद था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.20 पर पहुंच गया. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.22 प्रतिशत के नुकसान के साथ 84.93 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Stock Market : वृहद आंकड़ों, तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

मुंबई : एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 164.79 अंक की बढ़त के साथ 59,997.76 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.55 अंक के लाभ से 17,651.70 अंक पर कारोबार कर रहा था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया. टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में थे. वहीं एशियन पेंट्स, मारुति, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में नुकसान था.

डॉलर के मुकाबले रुपया : स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के प्रवाह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूती के साथ खुला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.90 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 81.78 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह इसके पिछले बंद स्तर की तुलना में 24 पैसे की बढ़त है.

गुरुवार को रुपया 82.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. सात अप्रैल को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर फॉरेक्स बाजार बंद था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.20 पर पहुंच गया. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.22 प्रतिशत के नुकसान के साथ 84.93 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Stock Market : वृहद आंकड़ों, तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.