ETV Bharat / business

Ambani and Adani: इन कंपनियों को खरीदने के लिए अंबानी और अडाणी आएं आमने- सामने, देखें लिस्ट

देश के दो दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी कई कंपनियों को खरीदने के मामले में आमने- सामने आ चुके हैं. आइए जानते उन कंपनियों के बारे में...

Ambani and Adani
अंबानी और अडाणी
author img

By

Published : May 4, 2023, 5:15 PM IST

Updated : May 4, 2023, 5:30 PM IST

नई दिल्ली : अंबानी और अडाणी देश के बड़े बिजनेस टायकून है. कई मामलों में दोनों अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आमने-सामने आ जा रहे हैं. जहां रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अपने कारोबार को लगातार विस्तार दे रहे हैं वहीं, हिंडनबर्ग की भंवर में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भी वापसी करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अडाणी ग्रीन के तिमाही नतीजे जारी हुए, जिसमें कंपनी को तीन गुना मुनाफा हुआ है. आइए जानते हैं कि अंबानी और अडाणी किन- किन कंपनियों की खरीदारी के लिए आमने- सामने आए....

Bhadreshwar Vidyut
भद्रेश्वर विद्युत को खरीदने में 12 कंपनियों की दिलचस्पी

Bhadreshwar Vidyut : देश की तीसरी सबसे बड़ी पावर कंपनी 'भद्रेश्वर विद्युत' को खरीदने के लिए अंबानी और अडाणी रेस में हैं. इस कंपनी पर भारी भरकम कर्ज है. कंपनी ने कर्ज को दिसंबर 2020 में नॉन परफॉर्मिंग के हिसाब से बांट दिया था, जिसके बाद 1775 करोड़ के कुल कर्ज के लिए 850 करोड़ रुपये के कर्ज का पुनगर्ठन का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे कर्जदाताओं ने ठुकरा दिया था. बता दें कि Bhadreshwar Vidyut को खरीदने में जिंदल, वेदांता जैसी 12 अन्य कंपनियों की भी दिलचस्पी है.

Future Retail Company
फ्यूचर रिटेल कंपनी खरीदने की रेस में 50 कंपनियां

Future Retail Company : अंबानी और अडाणी फ्यूचर रिटेल कंपनी को खरीदने के लिए भी आमने- सामने आ चुके हैं. विदित हो कि ये कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है और कंपनी को कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया पूरा करने के लिए 90 दिनों का और वक्त दिया गया है. किशोर बियानी के नेतृत्व वाली Future Retail को खरीदने की रेस में अंबानी- अडाणी समेत 50 कंपनियां रेस में है.

SKS Power
एसकेएस पावर को खरीदने वाले दावेदारों की लिस्ट में 5 कंपनियां शामिल

SKS Power : छत्तीसगढ़ स्थित बिजली कंपनी एसकेएस पावर को खरीदने वाले दावेदारों की लिस्ट में अंबानी और अडाणी का नाम शामिल था. हालांकि बाद में ये दोनों दावेदार इस रेस से बाहर हो गए. इसके बाद मैदान में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एनटीपीसी, जिंदल पावर, सारदा एनर्जी एंड वैंटेज प्वाइंट एसेट मैनेजमेंट जैसे कुल 5 कंपनियां शामिल रही.

पढ़ें : Asia's Richest Man : मुकेश अंबानी फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, अडाणी दुनिया में 24वें नबंर पर

नई दिल्ली : अंबानी और अडाणी देश के बड़े बिजनेस टायकून है. कई मामलों में दोनों अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आमने-सामने आ जा रहे हैं. जहां रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अपने कारोबार को लगातार विस्तार दे रहे हैं वहीं, हिंडनबर्ग की भंवर में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भी वापसी करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अडाणी ग्रीन के तिमाही नतीजे जारी हुए, जिसमें कंपनी को तीन गुना मुनाफा हुआ है. आइए जानते हैं कि अंबानी और अडाणी किन- किन कंपनियों की खरीदारी के लिए आमने- सामने आए....

Bhadreshwar Vidyut
भद्रेश्वर विद्युत को खरीदने में 12 कंपनियों की दिलचस्पी

Bhadreshwar Vidyut : देश की तीसरी सबसे बड़ी पावर कंपनी 'भद्रेश्वर विद्युत' को खरीदने के लिए अंबानी और अडाणी रेस में हैं. इस कंपनी पर भारी भरकम कर्ज है. कंपनी ने कर्ज को दिसंबर 2020 में नॉन परफॉर्मिंग के हिसाब से बांट दिया था, जिसके बाद 1775 करोड़ के कुल कर्ज के लिए 850 करोड़ रुपये के कर्ज का पुनगर्ठन का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे कर्जदाताओं ने ठुकरा दिया था. बता दें कि Bhadreshwar Vidyut को खरीदने में जिंदल, वेदांता जैसी 12 अन्य कंपनियों की भी दिलचस्पी है.

Future Retail Company
फ्यूचर रिटेल कंपनी खरीदने की रेस में 50 कंपनियां

Future Retail Company : अंबानी और अडाणी फ्यूचर रिटेल कंपनी को खरीदने के लिए भी आमने- सामने आ चुके हैं. विदित हो कि ये कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है और कंपनी को कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया पूरा करने के लिए 90 दिनों का और वक्त दिया गया है. किशोर बियानी के नेतृत्व वाली Future Retail को खरीदने की रेस में अंबानी- अडाणी समेत 50 कंपनियां रेस में है.

SKS Power
एसकेएस पावर को खरीदने वाले दावेदारों की लिस्ट में 5 कंपनियां शामिल

SKS Power : छत्तीसगढ़ स्थित बिजली कंपनी एसकेएस पावर को खरीदने वाले दावेदारों की लिस्ट में अंबानी और अडाणी का नाम शामिल था. हालांकि बाद में ये दोनों दावेदार इस रेस से बाहर हो गए. इसके बाद मैदान में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एनटीपीसी, जिंदल पावर, सारदा एनर्जी एंड वैंटेज प्वाइंट एसेट मैनेजमेंट जैसे कुल 5 कंपनियां शामिल रही.

पढ़ें : Asia's Richest Man : मुकेश अंबानी फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, अडाणी दुनिया में 24वें नबंर पर

Last Updated : May 4, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.