ETV Bharat / business

Kavita Subramanian : जानिए कौन हैं कविता सुब्रमण्यन, जिन्होंने अपस्टॉक्स की वैल्यूएशन 340 करोड़ डॉलर तक पहुंचाई - रतन टाटा

कविता सुब्रमण्यन देश के युवा इंटरप्रेन्योर में से एक हैं. वह सबसे तेजी से ग्रो करने वाली भारतीय स्टार्टअप अपस्टॉक्स की को-फाउंडर हैं. वर्तमान में कंपनी की वैल्यूएशन 340 करोड़ डॉलर से अधिक है. आइए जानते हैं Upstox Co-Founder Kavita Subramanian के बारे में..

Kavita Subramanian
अपस्टॉक्स की को-फाउंडर कविता सुब्रमण्यन
author img

By

Published : May 18, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 9:39 PM IST

नई दिल्ली : रतन टाटा समर्थित ब्रोकरेज यूनिकॉर्न अपस्टॉक्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व का आंकड़ा पार कर लिया है. कविता सुब्रमण्यन, रवि कुमार और श्रीनी विश्वनाथ इस कंपनी के को- फाउंडर हैं. ये कंपनी अरबपति नितिन कामथ के नेतृत्व वाली जेरोधा की कॉम्पटिटर है. अपस्टॉक्स ने साल 2021 में अपने कॉम्पटिटर जेरोधा और ग्रो को पीछे छोड़ते हुए, भारत का 40वां बिलियन-डॉलर स्टार्टअप बना था.

सबसे तेजी से ग्रो करने वाली स्टार्टअप
निवेश प्लेटफार्मों में से एक अपस्टॉक्स देश की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली भारतीय स्टार्टअप है. जिसकी स्थापना रवि कुमार और श्रीनि विश्वनाथ ने 2009 में आरकेएसवी सिक्योरिटीज के नाम से की थी. कंपनी के फाउंडर ऐसा मंच तैयार करना चाहते थे जो भारत में खुदरा व्यापारियों और निवेशकों को निवेश के अवसर प्रदान कर सके, इसी आइडिया के साथ अपस्टॉक्स की स्थापना की गई. कविता सुब्रमण्यन 2016 में अपस्टॉक्स में को- फाउंडर के रूप में शामिल हुई. उन्हें कंपनी की ग्रोथ, स्ट्रैटर्जी, फाइनेंशियल और कस्टमर एक्सपीरियंस का जिम्मा मिला. कंपनी का वैल्यूएशन 3.4 बिलियन डॉलर है.

कौन हैं कविता सुब्रमण्यन
कविता सुब्रमण्यन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे की पूर्व छात्रा (Alumnus) हैं. वहां से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम में बीटेक और फिर एमटेक किया है. आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद, वह मैकिन्से एंड कंपनी के साथ बिजनेस एनालिस्ट के रूप में कॉर्पोरेट जगत में शामिल हुईं. 5 साल तक कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने के बाद सुब्रमण्यन ने अमेरिका के फेमस व्हार्टन स्कूल से फाइनेंस में MBA की डिग्री हासिल की. इसके अलावा सुब्रमण्यन ने अपस्टॉक्स में शामिल होने से पहले, उन्होंने निजी इक्विटी और निवेश फर्म एक्टिस और लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स के लिए काम किया है.

रतन टाटा और शिखर धवन करते हैं स्पोर्ट
लोकप्रियता बढ़ाने और अपने आधार को व्यापक बनाने के लिए, अपस्टॉक्स ने 2021 में प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के साथ एक आधिकारिक साझेदारी की थी. जिसमें 145 करोड़ रुपये की 3 साल की डील थी. कविता सुब्रमण्यन ने अपस्टॉक्स की रणनीति का खुलासा किया था, जो "उन लाखों युवाओं के हित को आकर्षित करने के लिए थी जो अपने वित्त का बेहतर प्रबंधन करना चाहते हैं. अपस्टॉक्स को टाइगर ग्लोबल, कलारी कैपिटल जैसे वीसी और महान उद्योगपति रतन टाटा और प्रसिद्ध क्रिकेटर शिखर धवन जैसे एंजेल निवेशकों का समर्थन प्राप्त है.

पढ़ें : Ambani- Adani News: अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुए अंबानी और अडाणी, जानें अपडेटेड लिस्ट

नई दिल्ली : रतन टाटा समर्थित ब्रोकरेज यूनिकॉर्न अपस्टॉक्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व का आंकड़ा पार कर लिया है. कविता सुब्रमण्यन, रवि कुमार और श्रीनी विश्वनाथ इस कंपनी के को- फाउंडर हैं. ये कंपनी अरबपति नितिन कामथ के नेतृत्व वाली जेरोधा की कॉम्पटिटर है. अपस्टॉक्स ने साल 2021 में अपने कॉम्पटिटर जेरोधा और ग्रो को पीछे छोड़ते हुए, भारत का 40वां बिलियन-डॉलर स्टार्टअप बना था.

सबसे तेजी से ग्रो करने वाली स्टार्टअप
निवेश प्लेटफार्मों में से एक अपस्टॉक्स देश की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली भारतीय स्टार्टअप है. जिसकी स्थापना रवि कुमार और श्रीनि विश्वनाथ ने 2009 में आरकेएसवी सिक्योरिटीज के नाम से की थी. कंपनी के फाउंडर ऐसा मंच तैयार करना चाहते थे जो भारत में खुदरा व्यापारियों और निवेशकों को निवेश के अवसर प्रदान कर सके, इसी आइडिया के साथ अपस्टॉक्स की स्थापना की गई. कविता सुब्रमण्यन 2016 में अपस्टॉक्स में को- फाउंडर के रूप में शामिल हुई. उन्हें कंपनी की ग्रोथ, स्ट्रैटर्जी, फाइनेंशियल और कस्टमर एक्सपीरियंस का जिम्मा मिला. कंपनी का वैल्यूएशन 3.4 बिलियन डॉलर है.

कौन हैं कविता सुब्रमण्यन
कविता सुब्रमण्यन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे की पूर्व छात्रा (Alumnus) हैं. वहां से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम में बीटेक और फिर एमटेक किया है. आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद, वह मैकिन्से एंड कंपनी के साथ बिजनेस एनालिस्ट के रूप में कॉर्पोरेट जगत में शामिल हुईं. 5 साल तक कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने के बाद सुब्रमण्यन ने अमेरिका के फेमस व्हार्टन स्कूल से फाइनेंस में MBA की डिग्री हासिल की. इसके अलावा सुब्रमण्यन ने अपस्टॉक्स में शामिल होने से पहले, उन्होंने निजी इक्विटी और निवेश फर्म एक्टिस और लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स के लिए काम किया है.

रतन टाटा और शिखर धवन करते हैं स्पोर्ट
लोकप्रियता बढ़ाने और अपने आधार को व्यापक बनाने के लिए, अपस्टॉक्स ने 2021 में प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के साथ एक आधिकारिक साझेदारी की थी. जिसमें 145 करोड़ रुपये की 3 साल की डील थी. कविता सुब्रमण्यन ने अपस्टॉक्स की रणनीति का खुलासा किया था, जो "उन लाखों युवाओं के हित को आकर्षित करने के लिए थी जो अपने वित्त का बेहतर प्रबंधन करना चाहते हैं. अपस्टॉक्स को टाइगर ग्लोबल, कलारी कैपिटल जैसे वीसी और महान उद्योगपति रतन टाटा और प्रसिद्ध क्रिकेटर शिखर धवन जैसे एंजेल निवेशकों का समर्थन प्राप्त है.

पढ़ें : Ambani- Adani News: अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुए अंबानी और अडाणी, जानें अपडेटेड लिस्ट

Last Updated : Nov 29, 2023, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.