ETV Bharat / business

सरकार ने IRCTC में पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी की बिक्री ओएफस के जरिए शुरू की

सरकार ने आईआरसीटीसी (IRCTC) में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार आईआरसीटीसी की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी (5 percent stake in IRCTC through OFS).

5 percent stake in IRCTC through OFS
आईआरसीटीसी
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:04 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने आईआरसीटीसी में पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए गुरुवार को बिक्री पेशकश (ओएफएस) शुरू कर दी (5 percent stake in IRCTC through OFS). ओएफएस शुरू होने के बाद आईआरसीटीसी के शेयर शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत से अधिक टूट गए.

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में सरकार की पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश के लिए 680 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य रखा गया है. यह पेशकश गुरुवार को संस्थागत निवेशकों के लिए शुरू हुई.

खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस शुक्रवार को खुलेगी. ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इसे आगे पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या चार करोड़ शेयर तक बढ़ाया जा सकता है. पूर्वाह्न तक 8.75 लाख से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जो निर्गम के मूल आकार का करीब 0.05 गुना है.

निचली कीमत बुधवार को बीएसई पर आईआरसीटीसी के बंद भाव के मुकाबले 7.4 प्रतिशत कम है. आईआरसीटीसी में सरकार की मौजूदा हिस्सेदारी 67.40 फीसदी है.

पढ़ें- खुशखबरी, तेजस एक्सप्रेस में अब यात्रियों को परोसा जाएगा ये सुपरफूड

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सरकार ने आईआरसीटीसी में पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए गुरुवार को बिक्री पेशकश (ओएफएस) शुरू कर दी (5 percent stake in IRCTC through OFS). ओएफएस शुरू होने के बाद आईआरसीटीसी के शेयर शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत से अधिक टूट गए.

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में सरकार की पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश के लिए 680 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य रखा गया है. यह पेशकश गुरुवार को संस्थागत निवेशकों के लिए शुरू हुई.

खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस शुक्रवार को खुलेगी. ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इसे आगे पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या चार करोड़ शेयर तक बढ़ाया जा सकता है. पूर्वाह्न तक 8.75 लाख से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जो निर्गम के मूल आकार का करीब 0.05 गुना है.

निचली कीमत बुधवार को बीएसई पर आईआरसीटीसी के बंद भाव के मुकाबले 7.4 प्रतिशत कम है. आईआरसीटीसी में सरकार की मौजूदा हिस्सेदारी 67.40 फीसदी है.

पढ़ें- खुशखबरी, तेजस एक्सप्रेस में अब यात्रियों को परोसा जाएगा ये सुपरफूड

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.