नई दिल्ली : भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक दर्जन से अधिक शीर्ष अधिकारियों को स्थानांतरण और नई नियुक्ति का आदेश दिया गया है, जिसके तहत उन्हें देशभर में आयकर विभाग के विभिन्न मूल्यांकन रेंज और विशेष प्रभाग का प्रमुख बनाया गया है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes ) (सीबीडीटी) ने बुधवार देर रात प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त और आयकर के प्रमुख महानिदेशक जैसे वरिष्ठतम रैंक के कुल 19 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया.
सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है.
यह भी पढ़ें- टोयोटा ने जून में डीलरों को 8,801 गाड़ियां भेजीं
यह आदेश भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service ) (आईआरएस) के 1984 (केवल एक अधिकारी), 1986 (नौ) और 1987 (नौ) बैच के अधिकारियों के लिए हैं. इनमें से 14 को पदोन्नति पर नई पोस्टिंग दी गई है, जबकि बाकी को स्थानांतरित कर दिया गया है.
(पीटीआई भाषा)