बेंगलुरु: प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में अपनी खुदरा मौजूदगी का तेजी से विस्तार कर रही है और हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी.
प्रीमियम स्मार्टफोन क्षेत्र में एप्पल तथा सैमसंग से प्रतिस्पर्धा कर रही चीनी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की नवीनतम श्रृंखला- वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को बाजार में उतारा जिनकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगी.
वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने कहा, "इस साल, हम तीन नये एक्सपीरियंस स्टोर खोलने जा रहे हैं. हम एक एक्सपीरियंस स्टोर पुणे में खोलेंगे. हैदराबाद में दुनिया का सबसे बड़ा वनप्लस स्टोर होगा."
कंपनी के बेंगलुरू, दिल्ली और चेन्नई में पहले से एक्सपीरियंस सेंटर हैं.
ये भी पढ़ें: सैमसंग ने 70 दिनों में 50 लाख ए-सीरीज स्मार्टफोन बेचे
श्याओमी, वनप्लस और मोटोरोला जैसे स्मार्टफोन निर्माताओं ने भारत में ई-कामर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना परिचालन शुरू किया था और अंतत: ऑफलाइन मार्ग पर कारोबार का विस्तार किया. ऑफलाइन खुदरा अभी भी भारत में फोन की बिक्री का एक बड़ा हिस्सा है.
वनप्लस के लिए भारत एक प्रमुख बाजार है और पिछले साल कंपनी के राजस्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भारत से आया था. वनप्लस ने पहले कहा था कि भारत चीनी स्मार्टफोन निर्माता के लिए "दूसरा घरेलू मैदान" बनने के लिए तैयार है.
वनप्लस 7 की कीमत 32,999 रुपये (6 जीबी रैम) और 37,999 रुपये (8 जीबी रैम) होगी. वनप्लस 7 प्रो तीन वेरिएंट - 6जीबी, 8जीबी और 12जीबी में उपलब्ध होगा - जिसकी कीमत 48,999-57,999 रुपये के बीच है.
वनप्लस 7 Pro में 6.67-इंच का डिस्प्ले है, जो ट्रिपल-लेंस रियर कैमरा सेटअप (48एमपी + 16एमपी + 8एमपी) से लैस है और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है.