ETV Bharat / business

प्रवासी कामगारों को बाजार दर से कम मेहनताना दे रहे एच-1बी नियोक्ता: रिपोर्ट

अमेरिकी श्रम विभाग एच-1बी वीजा के तहत 60 प्रतिशत कामगारों को बाजार दर से कम मेहनताने पर काम करने के लिए प्रमाणित करता है. एच-1बी कार्यक्रम इसकी अनुमति देते हैं. श्रम विभाग के पास इसे बदलने का अधिकार है लेकिन ऐसा नहीं किया गया है.

प्रवासी कामगारों को बाजार दर से कम मेहनताना दे रहे एच-1बी नियोक्ता: रिपोर्ट
प्रवासी कामगारों को बाजार दर से कम मेहनताना दे रहे एच-1बी नियोक्ता: रिपोर्ट
author img

By

Published : May 6, 2020, 3:42 PM IST

वाशिंगटन: फेसबुक, गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रमुख एच-1बी वीजा नियोक्ता कंपनियां प्रवासी कामगारों को बाजार दर से कम मेहनताना दे रही हैं. एक नए अध्ययन के अनुसार इसके लिए यह कंपनियां अमेरिकी श्रम विभाग के एच-1बी कार्यक्रम का लाभ उठा रही हैं.

इकॉनोमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की एच-1बी वीजा और प्रचलित पारिश्रमिक स्तर रपट डेनियल कोस्टा और रॉन हीरा ने तैयार की है.

रपट के अनुसार शीर्ष 30 एच-1बी वीजा धारक नियोक्ताओं में अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, वालमार्ट, गूगल, एपल और फेसबुक जैसी कंपनियां शामिल हैं. यह सभी एच-1बी वीजा नियमों के तहत काम करने वाले अपने प्रवासी कामगारों को स्थानीय एच-1बी कार्यक्रम का लाभ उठाकर बाजार दर से कम वेतन दे रही हैं. वह कम मेहनताने पर लोगों की नौकरियां भर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते सेवा गतिविधियां अप्रैल में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आयीं: पीएमआई

अमेरिकी श्रम विभाग एच-1बी वीजा के तहत 60 प्रतिशत कामगारों को बाजार दर से कम मेहनताने पर काम करने के लिए प्रमाणित करता है. एच-1बी कार्यक्रम इसकी अनुमति देते हैं. श्रम विभाग के पास इसे बदलने का अधिकार है लेकिन ऐसा नहीं किया गया है.

वर्ष 2019 में 53,000 से अधिक नियोक्ताओं ने एच-1बी वीजा नियम का उपयोग किया. अमेरिका के नागरिक और आव्रजन विभाग ने 2019 में एच-1बी पर काम करने वालों की संख्या 3,89,000 तय की. इसमें प्रत्येक चार में से एक कामगार इन शीर्ष 30 एच-1बी नियोक्ताओं के यहां काम करता है.

इन 30 शीर्ष नियोक्ताओं में से भी आधे सीधे एच-1बी वीजाधारक कामगार को काम पर नहीं रखते हैं बल्कि थर्ड पार्टी (किसी और कंपनी को ठेका देकर) के आधार पर काम कराते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: फेसबुक, गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रमुख एच-1बी वीजा नियोक्ता कंपनियां प्रवासी कामगारों को बाजार दर से कम मेहनताना दे रही हैं. एक नए अध्ययन के अनुसार इसके लिए यह कंपनियां अमेरिकी श्रम विभाग के एच-1बी कार्यक्रम का लाभ उठा रही हैं.

इकॉनोमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की एच-1बी वीजा और प्रचलित पारिश्रमिक स्तर रपट डेनियल कोस्टा और रॉन हीरा ने तैयार की है.

रपट के अनुसार शीर्ष 30 एच-1बी वीजा धारक नियोक्ताओं में अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, वालमार्ट, गूगल, एपल और फेसबुक जैसी कंपनियां शामिल हैं. यह सभी एच-1बी वीजा नियमों के तहत काम करने वाले अपने प्रवासी कामगारों को स्थानीय एच-1बी कार्यक्रम का लाभ उठाकर बाजार दर से कम वेतन दे रही हैं. वह कम मेहनताने पर लोगों की नौकरियां भर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते सेवा गतिविधियां अप्रैल में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आयीं: पीएमआई

अमेरिकी श्रम विभाग एच-1बी वीजा के तहत 60 प्रतिशत कामगारों को बाजार दर से कम मेहनताने पर काम करने के लिए प्रमाणित करता है. एच-1बी कार्यक्रम इसकी अनुमति देते हैं. श्रम विभाग के पास इसे बदलने का अधिकार है लेकिन ऐसा नहीं किया गया है.

वर्ष 2019 में 53,000 से अधिक नियोक्ताओं ने एच-1बी वीजा नियम का उपयोग किया. अमेरिका के नागरिक और आव्रजन विभाग ने 2019 में एच-1बी पर काम करने वालों की संख्या 3,89,000 तय की. इसमें प्रत्येक चार में से एक कामगार इन शीर्ष 30 एच-1बी नियोक्ताओं के यहां काम करता है.

इन 30 शीर्ष नियोक्ताओं में से भी आधे सीधे एच-1बी वीजाधारक कामगार को काम पर नहीं रखते हैं बल्कि थर्ड पार्टी (किसी और कंपनी को ठेका देकर) के आधार पर काम कराते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.