ETV Bharat / business

पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए होटलों के लिए जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाइएः फिक्की

फिक्की एवं येस बैंक की 'इंडिया इनबाउंड टूरिज्मः अनलॉकिंग द अपॉर्च्यूनिटीज' शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय पर्यटन क्षेत्र के हर साल 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़कर 35 लाख करोड़ रुपये के होने की संभावना है.

कॉन्सेप्ट इमेज।
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 4:37 PM IST

नई दिल्ली : पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार को होटलों के लिए जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाने एवं निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करने जैसे कदम उठाने चाहिए. एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को वृद्धि देने एवं रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.

फिक्की एवं येस बैंक की 'इंडिया इनबाउंड टूरिज्मः अनलॉकिंग द अपॉर्च्यूनिटीज' शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय पर्यटन क्षेत्र के हर साल 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़कर 35 लाख करोड़ रुपये के होने की संभावना है.

रिपोर्ट में 14 कदम सुझाये गए हैं. इनमें राष्ट्रीय पर्यटन प्राधिकरण एवं परामर्श परिषद के सृजन, पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक जारी करना, राज्य स्तर पर बेहतर समन्वय एवं भूमि बैंक भंडार जैसे कदम शामिल हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है, "कमरे के किराये के आधार पर होटल पर लगने वाली जीएसटी की दर बदल जाती है. 2,500-7,500 प्रति रात के किराये वाले कमरे पर 18 प्रतिशत एवं 7,500 रुपये से अधिक किराये वाले कमरे पर 28 प्रतिशत की जीएसटी ली जाती है."

उसमें कहा गया है, "इस तरह प्रीमियम/लग्जरी होटलों पर भारत में सबसे अधिक कर लगता है. यह न्यूयॉर्क, लंदन और पेरिस से भी ज्यादा है." रिपोर्ट में होटलों के लिए जीएसटी की अधिकतम सीमा को 18 प्रतिशत करने की सिफारिश की गयी है.
ये भी पढ़ें : बेंगलुरू के लोगों को दूरसंचार सेवाओं में हो सकती है दिक्कत

नई दिल्ली : पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार को होटलों के लिए जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाने एवं निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करने जैसे कदम उठाने चाहिए. एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को वृद्धि देने एवं रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.

फिक्की एवं येस बैंक की 'इंडिया इनबाउंड टूरिज्मः अनलॉकिंग द अपॉर्च्यूनिटीज' शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय पर्यटन क्षेत्र के हर साल 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़कर 35 लाख करोड़ रुपये के होने की संभावना है.

रिपोर्ट में 14 कदम सुझाये गए हैं. इनमें राष्ट्रीय पर्यटन प्राधिकरण एवं परामर्श परिषद के सृजन, पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक जारी करना, राज्य स्तर पर बेहतर समन्वय एवं भूमि बैंक भंडार जैसे कदम शामिल हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है, "कमरे के किराये के आधार पर होटल पर लगने वाली जीएसटी की दर बदल जाती है. 2,500-7,500 प्रति रात के किराये वाले कमरे पर 18 प्रतिशत एवं 7,500 रुपये से अधिक किराये वाले कमरे पर 28 प्रतिशत की जीएसटी ली जाती है."

उसमें कहा गया है, "इस तरह प्रीमियम/लग्जरी होटलों पर भारत में सबसे अधिक कर लगता है. यह न्यूयॉर्क, लंदन और पेरिस से भी ज्यादा है." रिपोर्ट में होटलों के लिए जीएसटी की अधिकतम सीमा को 18 प्रतिशत करने की सिफारिश की गयी है.
ये भी पढ़ें : बेंगलुरू के लोगों को दूरसंचार सेवाओं में हो सकती है दिक्कत

Intro:Body:

नई दिल्ली : पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार को होटलों के लिए जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाने एवं निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करने जैसे कदम उठाने चाहिए. एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को वृद्धि देने एवं रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.

फिक्की एवं येस बैंक की 'इंडिया इनबाउंड टूरिज्मः अनलॉकिंग द अपॉर्च्यूनिटीज' शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय पर्यटन क्षेत्र के हर साल 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़कर 35 लाख करोड़ रुपये के होने की संभावना है.

रिपोर्ट में 14 कदम सुझाये गए हैं. इनमें राष्ट्रीय पर्यटन प्राधिकरण एवं परामर्श परिषद के सृजन, पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक जारी करना, राज्य स्तर पर बेहतर समन्वय एवं भूमि बैंक भंडार जैसे कदम शामिल हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है, "कमरे के किराये के आधार पर होटल पर लगने वाली जीएसटी की दर बदल जाती है. 2,500-7,500 प्रति रात के किराये वाले कमरे पर 18 प्रतिशत एवं 7,500 रुपये से अधिक किराये वाले कमरे पर 28 प्रतिशत की जीएसटी ली जाती है."

उसमें कहा गया है, "इस तरह प्रीमियम/लग्जरी होटलों पर भारत में सबसे अधिक कर लगता है. यह न्यूयॉर्क, लंदन और पेरिस से भी ज्यादा है." रिपोर्ट में होटलों के लिए जीएसटी की अधिकतम सीमा को 18 प्रतिशत करने की सिफारिश की गयी है.

ये भी पढ़ें :


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.