नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. जो क्राइम ब्रांच की नकली ऑफिसर बनकर लोगों को धमकाकर पैसे वसूलने का काम करती थी.
मीरा बाग इलाके की रहने वाली ललिता ने पंजाबी बाग थाने में आरोपी युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की.
क्या है पूरी कहानी
जानकारी के अनुसार ललिता ने 2 महीने पहले अपनी जॉब छोड़ दी थी. जॉब छोड़ने के कुछ दिन बाद सुनीता यादव नाम की एक लेडी का फोन आता है जो आपने आप को क्राइम ब्रांच से बताती है.
उसका कहना था कि ललिता के खिलाफ कंप्लेन है क्योंकि जिस कॉल सेंटर में वह काम करती थी वहां उसने लोगों के साथ चीटिंग की है. अगर उससे बचना है तो ढाई लाख रुपए देने पड़ेंगे और ललिता ने डरकर ढाई लाख रुपए इंतजाम करके दे दिए.
लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही फिर क्राइम ब्रांच की वही नकली लेडी ऑफिसर फोन करके और रुपयों की डिमांड करती है, तब जाकर ललिता ने इसकी शिकायत पंजाबी बाग थाने में की.
एसीपी पंजाबी बाग कुमार अभिषेक की देखरेख में एसएसओ विनय मलिक, सब इंस्पेक्टर राज्यपाल दीपक, सहायक सब इंस्पेक्टर लालचंद आदि की टीम ने मामले की जांच शुरू की तो फर्जीवाड़े का पता चला.
जानकारी मिली कि जो फोन कर रही है वह सुनीता यादव नहीं बल्कि कोई और है जो रघुवीर नगर की रहने वाली है और नकली ऑफिसर बनकर लोगों को धमका रही है.
नौकरी ना मिलने पर किया ऐसा जुर्म
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले कॉल सेंटर में जॉब करने के लिए गई थी लेकिन जॉब नहीं मिली. जिसके बाद उसने वहीं से रजिस्टर में लिखें कुछ लोगों का डिटेल ले लिया और उस डिटेल के आधार पर उसने कॉल करके लोगों को धमकाना शुरू कर दिया.