ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : शादी के रिसेप्शन में कैटरिंग स्टाफ व रिश्तेदारों के बीच मारपीट, युवक की मौत - clashes at a marriage reception

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जमुरिया में एक शादी समारोह के रिसेप्शन में कैटरिंग स्टाफ और रिश्तेदारों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दो लोग घायल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Fight between catering staff and relatives, death of young man
कैटरिंग स्टाफ व रिश्तेदारों के बीच मारपीट, युवक की मौत
author img

By

Published : May 14, 2022, 10:03 PM IST

जमुरिया (पश्चिम बंगाल) : शादी समारोह में कैटरिंग स्टाफ व रिश्तेदारों के बीच हुई मारपीट को रोकने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.

बताया जाता है कि यहां शुक्रवार की रात जमुरिया थाने के बगडीहा गांव में एक शादी समारोह में कैटरर्स स्टाफ और परिवार के सदस्यों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान हरन रवि चौधरी (29) ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए बर्दवान से कुछ रिश्तेदार आए थे. इनका खाना परोसने को लेकर कैटरिंग स्टाफ से विवाद शुरू हो गया.

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. घटना में रवि चौधरी समेत तीन लोगों को घायल होने पर बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कैटरिंग स्टाफ पर घरों में तोड़फोड़ करने और परिजनों को पीटने का आरोप लगाया गया है. वहीं रवि की मौत के बाद परिजन भड़क गए.

घटना की जानकारी मिलते ही जमुरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें - पत्नी का मजाक उड़ाने वाले युवकों को पति ने पीटा, देवर ने मारा चाकू

जमुरिया (पश्चिम बंगाल) : शादी समारोह में कैटरिंग स्टाफ व रिश्तेदारों के बीच हुई मारपीट को रोकने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.

बताया जाता है कि यहां शुक्रवार की रात जमुरिया थाने के बगडीहा गांव में एक शादी समारोह में कैटरर्स स्टाफ और परिवार के सदस्यों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान हरन रवि चौधरी (29) ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए बर्दवान से कुछ रिश्तेदार आए थे. इनका खाना परोसने को लेकर कैटरिंग स्टाफ से विवाद शुरू हो गया.

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. घटना में रवि चौधरी समेत तीन लोगों को घायल होने पर बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कैटरिंग स्टाफ पर घरों में तोड़फोड़ करने और परिजनों को पीटने का आरोप लगाया गया है. वहीं रवि की मौत के बाद परिजन भड़क गए.

घटना की जानकारी मिलते ही जमुरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें - पत्नी का मजाक उड़ाने वाले युवकों को पति ने पीटा, देवर ने मारा चाकू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.