जमुरिया (पश्चिम बंगाल) : शादी समारोह में कैटरिंग स्टाफ व रिश्तेदारों के बीच हुई मारपीट को रोकने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.
बताया जाता है कि यहां शुक्रवार की रात जमुरिया थाने के बगडीहा गांव में एक शादी समारोह में कैटरर्स स्टाफ और परिवार के सदस्यों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान हरन रवि चौधरी (29) ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए बर्दवान से कुछ रिश्तेदार आए थे. इनका खाना परोसने को लेकर कैटरिंग स्टाफ से विवाद शुरू हो गया.
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. घटना में रवि चौधरी समेत तीन लोगों को घायल होने पर बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कैटरिंग स्टाफ पर घरों में तोड़फोड़ करने और परिजनों को पीटने का आरोप लगाया गया है. वहीं रवि की मौत के बाद परिजन भड़क गए.
घटना की जानकारी मिलते ही जमुरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें - पत्नी का मजाक उड़ाने वाले युवकों को पति ने पीटा, देवर ने मारा चाकू