ETV Bharat / bharat

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान का इंजन खराब हुआ, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विस्तारा एयरलाइन के विमान के एक इंजन में 'मामूली' खराबी आई थी. इस विमान ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी.

Vistara Plane engine fails
विस्तारा एयरलाइन
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विस्तारा एयरलाइन के विमान के एक इंजन में खराबी आ गई. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. इस विमान ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी. एयरलाइन ने कहा कि मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान के एक इंजन में 'मामूली' खराबी आई थी.

डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि रनवे से हटने के बाद विमान का इंजन संख्या-2 बंद कर दिया गया क्योंकि पायलट इंजन संख्या-1 का इस्तेमाल कर एकल इंजन से संचालन करना चाहते थे. हालांकि, बाद में इंजन संख्या-1 ने भी काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद विमान को अन्य वाहन की सहायता से हटाया गया. उन्होंने बताया कि विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विस्तारा एयरलाइन के विमान के एक इंजन में खराबी आ गई. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. इस विमान ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी. एयरलाइन ने कहा कि मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान के एक इंजन में 'मामूली' खराबी आई थी.

डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि रनवे से हटने के बाद विमान का इंजन संख्या-2 बंद कर दिया गया क्योंकि पायलट इंजन संख्या-1 का इस्तेमाल कर एकल इंजन से संचालन करना चाहते थे. हालांकि, बाद में इंजन संख्या-1 ने भी काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद विमान को अन्य वाहन की सहायता से हटाया गया. उन्होंने बताया कि विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.