ETV Bharat / bharat

यूपीएससी ने घोषित किया सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सफल उम्मीदवारों को व्यक्तित्व साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए आयोग जल्द ही ई-समन जारी करेगा.

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:53 PM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 के परिणाम की घोषणा की. आयोग ने कहा है कि सफल उम्मीदवारों का व्यक्तित्व साक्षात्कार शीघ्र ही शुरू होगा और यह दिल्ली में शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस में आयोग के कार्यालय में होगा.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) एवं अन्य सेवाओं के वास्ते अधिकारियों के चयन के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों- प्राथमिक, मुख्य और साक्षात्कार में होती है.

कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार, साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को उम्र, शैक्षणिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर तबके, विकलांगता आदि के दावे के समर्थन में संबंधित मूल प्रमाण-पत्रों एवं अन्य दस्तावेजों को पेश करना होगा.

बयान में कहा गया, इसलिए उम्मीदवारों को ये दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवारों को व्यक्तित्व साक्षात्कार के लिए शीघ्र ही ई-समन उपलब्ध कराए जायेंगे, जो आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- कोरोना के कारण तेलंगाना में अस्थायी तौर पर बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

कार्मिक मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आयोग व्यक्तित्व साक्षात्कार के लिए कोई कागजी समन पत्र नहीं भेजेगा.

बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों को व्यक्तित्व साक्षात्कार की जो तारीख और समय बताया जाएगा, उसमें साधारण रूप से किसी बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 के परिणाम की घोषणा की. आयोग ने कहा है कि सफल उम्मीदवारों का व्यक्तित्व साक्षात्कार शीघ्र ही शुरू होगा और यह दिल्ली में शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस में आयोग के कार्यालय में होगा.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) एवं अन्य सेवाओं के वास्ते अधिकारियों के चयन के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों- प्राथमिक, मुख्य और साक्षात्कार में होती है.

कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार, साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को उम्र, शैक्षणिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर तबके, विकलांगता आदि के दावे के समर्थन में संबंधित मूल प्रमाण-पत्रों एवं अन्य दस्तावेजों को पेश करना होगा.

बयान में कहा गया, इसलिए उम्मीदवारों को ये दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवारों को व्यक्तित्व साक्षात्कार के लिए शीघ्र ही ई-समन उपलब्ध कराए जायेंगे, जो आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- कोरोना के कारण तेलंगाना में अस्थायी तौर पर बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

कार्मिक मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आयोग व्यक्तित्व साक्षात्कार के लिए कोई कागजी समन पत्र नहीं भेजेगा.

बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों को व्यक्तित्व साक्षात्कार की जो तारीख और समय बताया जाएगा, उसमें साधारण रूप से किसी बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.