ठाणे : महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक संयुक्त अभियान में एक भगोड़े आरोपी को मुंब्रा इलाके से गिरफ्तार किया. उस पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ थाने में मामला दर्ज था. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई थी.
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुंब्रा, ठाणे के रोशनी महल के पास ठाकुरबाड़ा के रहने वाले अब्दुल रज्जाक अब्दुल नबी मेमन (40 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश एटीएस प्रमुख ने महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख से सहयोग मांगा था. वहीं आरोपी को उत्तर प्रदेश ले जाने की कार्यवाही बुधवार देर रात तक जारी थी.
ये भी पढ़ें - जयपुर से करोड़ों रुपए की चोरी करने वाला अंतरराष्ट्रीय बांग्लादेशी नकबजन गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने आरोपी अब्दुल रज्जाक अब्दुल नबी मेमन के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 (बी) और 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोपी फरार था. उत्तर प्रदेश एटीएस को सूचना मिली थी कि आरोपी मेमन मुंब्रा के ठाकुरपाड़ा इलाके का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र एटीएस और उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम पिछले तीन दिनों से तलाश कर रहीं थीं.
इससे पहले 20 मई 2019 को उत्तर प्रदेश से एटीएस की टीम आरोपी की तलाश में आई थी. बताया जाता है कि आरोपी घर में जहां पर छिपा हुआ था तभी एटीएस की संयुक्त टीम ने धावा बोल दिया. घर की तलाशी लेने के बाद पुलिस टीम लौटने की तैयारी कर रही थी तभी उन्होंने कमरे के पीछे के हिस्से में एक नया लुंगी पहने व्यक्ति को देखा. शक होने पर वहां जांच की गई तो आरोपी पकड़ में आ गया. एटीएस ने बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया.