किन्नौर: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आज किन्नौर जिले के छितकुल में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने किया किन्नौरी नृत्य: वहीं, इस दौरान छितकुल गांव में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने किन्नौर के लोगों के साथ किन्नौर का लोकनृत्य भी किया. केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सुक्खू के पैर भी किन्नौर जिले के वाद्य यंत्रों पर थिरकने पर मजबूर हो गए और किन्नौर की संस्कृति खान पान, नृत्य परम्पराओं की जमकर सराहना भी की. बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री ने किन्नौर के परम्पराओं व यहां की संस्कृति से खुश होकर छितकुल के ग्रामीणों को यहां की परम्पराओं को संजोए रखने का आग्रह भी किया.
शिमला पहुंचे आरके सिंह का सीएम सुक्खू ने किया स्वागत: बता दें कि इससे पहले सुबह के वक्त केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद किया. शिमला से दोनों नेता किन्नौर रवाना हुए और आज रात को किन्नौर में ही रुकेंगे.
-
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आदरणीय श्री आर.के. सिंह जी का देव भूमि हिमाचल आगमन पर हार्दिक स्वागत एवम् अभिनंदन।#RKSingh#UnionMinister#warmwelcome#devbhumihimachal#shimla pic.twitter.com/qaDs3HLc4H
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आदरणीय श्री आर.के. सिंह जी का देव भूमि हिमाचल आगमन पर हार्दिक स्वागत एवम् अभिनंदन।#RKSingh#UnionMinister#warmwelcome#devbhumihimachal#shimla pic.twitter.com/qaDs3HLc4H
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 8, 2023केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आदरणीय श्री आर.के. सिंह जी का देव भूमि हिमाचल आगमन पर हार्दिक स्वागत एवम् अभिनंदन।#RKSingh#UnionMinister#warmwelcome#devbhumihimachal#shimla pic.twitter.com/qaDs3HLc4H
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 8, 2023
वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत इन गांवों को किया जाएगा विकसित: बता दें कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और शहरों के समान सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की पहल पर किन्नौर के छितकुल पहुंचे. इस प्रोग्राम के तहत चीन सीमा से सटे किन्नौर के छितकुल, पूह, नाको, लियो और चांगो गांवों को विकसित किया जाएगा.