नई दिल्ली : रायसीना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर के पास सोमवार सुबह एक लावारिस पॉलीथिन मिला. सीआईएसएफ ने सूचना मिलते ही लोकल पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया. जांच में पाया गया कि पॉलीथिन में खिलौना लपेटकर वहां रखा गया था. डीसीपी ईश सिंघल का कहना है कि सीआईएसएफ ने अपने स्तर पर मॉक ड्रिल की है.
संदिग्ध पॉलीथिन से बरामद हुआ खिलौना
नई दिल्ली जिला की डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे एक संदिग्ध पॉलीथिन राष्ट्रीय मीडिया केंद्र के पास मिला. यह जानकारी सीआईएसएफ की तरफ से पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. सावधानी बरतते हुए तुरंत मौके पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. पूरी सावधानी बरतते हुए जब पॉलीथिन को खोला गया तो उसके अंदर से एक खिलौना बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
सीआईएसएफ ने बताया मॉक ड्रिल
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार मौके पर जब सीआईएसएफ के जवानों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल थी. उन्होंने नेशनल मीडिया सेंटर के पास खिलौना रखकर विभिन्न विभागों की सक्रियता देखी गई. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस कॉल को गंभीरता से लिया. संसद मार्ग पुलिस आगे छानबीन कर रही है.
पढ़ेंः उत्तराखंड के चमोली में दिखा 'चमत्कार', सैलाब में बहा मंदिर, पर मूर्ति सुरक्षित