नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 119 स्थित अमरपाली प्लेटिनम सोसाइटी में शनिवार सुबह एक चलती कार में अचानक आग लग गई और देखते-देखते पूरी कार आग का गोला बन गई. इस घटना में दो कार सवार जिंदा जल गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझती तक तक बहुत देर हो चुकी थी. कार सवार दो लोग जल गए.
-
#WATCH थाना सेक्टर-113 नोएडा पर सूचना मिली कि आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 के सामने एक कार में आग लग गई है। मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है। कार से 2 लोगों के शव को निकाला गया है, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। जांच जारी है। दोनों लोगों की… pic.twitter.com/39TnDScQEH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH थाना सेक्टर-113 नोएडा पर सूचना मिली कि आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 के सामने एक कार में आग लग गई है। मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है। कार से 2 लोगों के शव को निकाला गया है, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। जांच जारी है। दोनों लोगों की… pic.twitter.com/39TnDScQEH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023#WATCH थाना सेक्टर-113 नोएडा पर सूचना मिली कि आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 के सामने एक कार में आग लग गई है। मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है। कार से 2 लोगों के शव को निकाला गया है, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। जांच जारी है। दोनों लोगों की… pic.twitter.com/39TnDScQEH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. उच्चाधिकारीगण पुलिस बल मौके पर मौजूद है, जांच कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गाड़ी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है.
ये भी पढ़ें : Greater Noida Fire: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कार पहले रुकी हुई थी और फिर अचानक सोसाइटी में ही चलने लगी. कार चलने के साथ ही अचानक आग लगी है, किन कारणों से कार में आग लगी और कार में कौन लोग सवार थे, जिनकी मौत हुई है. इसके संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है.
वहीं सूत्रों की मानें तो कार में एक बच्ची भी सवार थी, जिसके संबंध में अभी तक कोई जानकारी निकाल कर सामने नहीं आई है. जिन लोगों की कार में जलकर मौत हुई है, वह सोसाइटी के अंदर के हैं या बाहर के इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है. पुलिस ने कार से बरामद दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान