पुणे : देश के साथ ही महाराष्ट्र में भी इन दिनों बारिश का सिलसिला चल रहा है. ऐसे में पुणे जिले के सह्याद्री घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. वहीं पुणे जिले के मुशली तालुका के धमन ओहल गांव में झरना और सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं. क्षेत्र के लिंग्या नामक घाट पर स्थित एक लंबा शंकु (लंबा और ऊंचा पत्थर) की ग्रामीण जहां पूजा करते हैं दूसरी तरफ आने वाले लोगों में से कई इस पर चढ़कर सेल्फी लेते हैं.
बता दें कि ग्रामीण इस शंकु को भगवान के रूप में मानते हैं. यहां तक कि इस बारे में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आने वाले पर्यटकों के इसके बारे में बताया जाता है, लेकिन फिऱ भी वह शंकु पर चढ़ जाते हैं और उसकी पवित्रता को नष्ट कर देते हैं. इतना ही शंकु के बेहद सकरा होने से न केवल उसके ऊपर चढ़ते हैं बल्कि वहां खड़े होकर फोटो खिंचवाने के साथ ही वीडियो बनवाते हैं, जो उनकी जान के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.
शंकु के ऊपर चढ़ने के दौरान फिसल जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके मद्देनजर सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस दिशा में स्थानीय प्रशासन को पहल करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें - मनाली के साथ 10 और पर्यटन स्थल कर रहे सैलानियों का स्वागत, अटल टनल बनने से इन स्थलों का दीदार हुआ आसान