हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1 आज गुजरात दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, कच्छ में करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के कच्छ में ढोर्दो की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान राज्य में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इन परियोजनाओं में एक विलवणीकरण संयंत्र, एक हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क और एक पूर्ण रूप से स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र शामिल हैं.
2. किसानों ने आम लोगों से माफी मांगी, गोयल बोले- राजनीतिक आंदोलन
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसान सुबह 8 बजे से भूख हड़ताल पर बैठे. शाम 5 बजे 4 मासूम बच्चों ने प्रदर्शन स्थल पर किसान नेताओं को जूस पिला कर उनका अनशन खत्म करवाया. अनशन पूरा करने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि, 'हमारा आज का अनशन कामयाब रहा, इस अनशन के बाद सरकार को एक संदेश जाएगा. सरकार को हमारी बात सुननी होगी. हम किसान बातों से समाधान चाहते हैं. हमारी अगली रणनीति जल्द तय होगी.'
3. परिवार की तलाश में महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंची गीता
पाकिस्तान से पांच साल पहले लौटी गीता अपने परिजनों की तलाश कर रही है. इस मुहिम में मध्य प्रदेश सरकार का निर्देश मिलने के बाद एक गैर सरकारी संगठन भी उसकी मदद कर रहा है. ईटीवी भारत ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में गीता के परिवार की तलाश के दौरान गीता की मदद कर रहे साइन लैंग्वैज एक्सपर्च ज्ञानेंद्र से बात की. उन्होंने बताया कि गीता को कई जगहों पर ले जाकर कोशिश की जा रही है कि उसे कुछ पुरानी बातें याद आएं, जिससे उसके परिवार को खोजने में मदद मिलेगी. गीता के परिवार की तलाश के लिए ईटीवी भारत भी विशेष अपील करता है.
4. किसान नहीं कर रहे राजनीति, आंदोलन को भटकाने की ताक में सरकार
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ कई राज्यों के किसान पिछले 19 दिनों से दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघु, टिकरी बॉर्डर समेत कई अन्य स्थानों पर भी आंदोलन कर रहे हैं. सरकार में शामिल कई लोग इस आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं. ऐसे में किसानों का पक्ष समझने के लिए ईटीवी भारत संवाददता अभिजीत ठाकुर ने संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य डॉ दर्शनपाल से बात की. उन्होंने सरकार पर आंदोलन को भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
5. खदानों में हरियाली संबधी आदेश का अनुपालन नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया सख्त रूख
उच्चतम न्यायालय ने झारखंड सरकार के इस दावे का संज्ञान लिया कि खनन काम बंद होने के पश्चात खदान के पट्टाधारकों द्वारा खनन वाले इलाके में फिर से घास लगाने के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. शीर्ष न्यायालय इसके लिये संबंधित प्राधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की चेतावनी दी है.
6. केरल स्थानीय निकाय चुनाव के मतदान समाप्त, 16 दिसंबर को रिजल्ट, 21 को शपथ
तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त वी भास्करन ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में राज्य में ओवरऑल 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में मतदान 78.46 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
7. वैश्विक कंपनियों और दूतावासों में काम कर रहे चीनी पार्टी के सदस्य
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के करीब 20 लाख कार्यकर्ताओं का डाटा लीक हुआ है. इसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है. बड़ी संख्या में सीपीसी सदस्य रक्षा और बैंक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. यही नहीं, कोरोना वायरस के टीके बनाने में लगी कंपनियों में भी तैनात हैं.
8. एमपी के कृषि मंत्री ने आंदोलन कर रहे किसानों को बताया देशद्रोही
तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में जगह-जगह किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद किसान नेताओं ने अपने आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है. जिसको लेकर मध्यप्रदेश में भाजपा 15 दिसंबर से जनजागरण अभियान शुरु करने जा रही है. इसी तारम्तय में व्यवस्था का जायजा लेने उज्जैन पहुंचे मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ने किसान संगठनों को देशद्रोही बताते हुए कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया.
9. पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच वार्ता सम्मेलन अहम कदम : विशेषज्ञ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ डिजिटल माध्यम से शिखर वार्ता करेंगे. इस बैठक को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह वर्चुअल शिखर सम्मेलन दोनों देशों के संबंधों के लिए एक बहुत ही अहम और सकारात्मक कदम है.
10. 12 प्रदेशों में बढ़ा भोजन की बर्बादी का प्रतिशत, बिहार पहले नंबर पर
देशभर में एक ओर जहां हजारों लोग भूखे पेट सो जाते हैं, वहीं भोजन की बर्बादी रुक नहीं रही है. देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां खाद्य पदार्थों की बर्बादी का प्रतिशत बढ़ गया है.