ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:59 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा

राकांपा नेता और मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय ने सीबीआई को निर्देश दिया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाये गए भ्रष्टाचार एवं कदाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच 15 दिन के भीतर पूरी की जाए.


2. अमित शाह बोले, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर

शाह ने कहा विगत कुछ वर्षों में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इसको और बढ़ाने का काम किया है, हम दो मकाम और आगे पहुंचे हैं. बता दें कि जगदलपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.

3. अमेजन की तरह उत्तराखंड के जंगलों की आग को बुझाने के लिए पहुंचे दो हेलीकॉप्‍टर

उत्तराखंड की आग अमेजन की त्रासदी से कम नहीं है. यहां के जंगलों में गर्मियों के मौसम में लगभग हर साल आग लगती है, जिसकी चपेट में पेड़-पौधों से लेकर छोटे-बड़े जानवर भी आ जाते हैं. रविवार को भी उत्तराखंड के जंगलों में आग लग गई है. केंद्र सरकार ने आग पर काबू पाने के लिए दो हेलीकॉप्टर भेजे हैं.

4. गृह मंत्री देशमुख के खिलाफ CBI जांच के आदेश : हाई कोर्ट

बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज मुंबई पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि परमबीर सिंह पर लगे सभी आरोप गंभीर हैं.

5. बीजापुर मुठभेड़: शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, घायल जवानों से भी करेंगे मुलाकात

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत हुई है. इससे पूरा देश शोक में है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंच चुके हैं. जगदलपुर में अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

6. तमिलनाडु : मॉर्फ वीडियो शेयर करने पर मंत्री के पांडियाराजन के खिलाफ शिकायत दर्ज

एआईएडीएमके के नेता और मंत्री के पंडियाराजन के खिलाफ चुनाव अभियान के लिए मॉर्फ वीडियो साझा करने पर शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को हटाकर नया वीडियो पोस्ट किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्वीट के बारे में उनको जानकारी नहीं थी और उसे बिना उनकी अनुमति के पोस्ट किया गया था.

7. सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा- टीका पूरी तरह सुरक्षित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी जी का आभार. इसके साथ ही योगी ने कहा कि उन सभी वैज्ञानिकों का मैं अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की.

8. चंबा में कोरोना विस्फोट, निजी स्कूल के 122 छात्र और कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कोरोना का विस्फोट सामने आया है. डलहौजी के एक निजी स्कूल में 122 छात्र और स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


9. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए थमा प्रचार

पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो गया. इस चरण में, ग्रामीण हावड़ा, दक्षिण 24 परगना में सुंदरबन क्षेत्र, डायमंड हार्बर और बरुईपुर क्षेत्र और हुगली जिले के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार शाम 5 बजे समाप्त हुआ.


10. छत्तीसगढ़ : जानें हमले का कौन है मास्टरमाइंड, जिसके नेतृत्व में नक्सलियों ने किया दुस्साहस

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ जिसमें 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की. सीआरपीएफ के डीजी भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान 400 नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा

राकांपा नेता और मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय ने सीबीआई को निर्देश दिया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाये गए भ्रष्टाचार एवं कदाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच 15 दिन के भीतर पूरी की जाए.


2. अमित शाह बोले, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर

शाह ने कहा विगत कुछ वर्षों में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इसको और बढ़ाने का काम किया है, हम दो मकाम और आगे पहुंचे हैं. बता दें कि जगदलपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.

3. अमेजन की तरह उत्तराखंड के जंगलों की आग को बुझाने के लिए पहुंचे दो हेलीकॉप्‍टर

उत्तराखंड की आग अमेजन की त्रासदी से कम नहीं है. यहां के जंगलों में गर्मियों के मौसम में लगभग हर साल आग लगती है, जिसकी चपेट में पेड़-पौधों से लेकर छोटे-बड़े जानवर भी आ जाते हैं. रविवार को भी उत्तराखंड के जंगलों में आग लग गई है. केंद्र सरकार ने आग पर काबू पाने के लिए दो हेलीकॉप्टर भेजे हैं.

4. गृह मंत्री देशमुख के खिलाफ CBI जांच के आदेश : हाई कोर्ट

बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज मुंबई पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि परमबीर सिंह पर लगे सभी आरोप गंभीर हैं.

5. बीजापुर मुठभेड़: शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, घायल जवानों से भी करेंगे मुलाकात

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत हुई है. इससे पूरा देश शोक में है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंच चुके हैं. जगदलपुर में अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

6. तमिलनाडु : मॉर्फ वीडियो शेयर करने पर मंत्री के पांडियाराजन के खिलाफ शिकायत दर्ज

एआईएडीएमके के नेता और मंत्री के पंडियाराजन के खिलाफ चुनाव अभियान के लिए मॉर्फ वीडियो साझा करने पर शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को हटाकर नया वीडियो पोस्ट किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्वीट के बारे में उनको जानकारी नहीं थी और उसे बिना उनकी अनुमति के पोस्ट किया गया था.

7. सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा- टीका पूरी तरह सुरक्षित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी जी का आभार. इसके साथ ही योगी ने कहा कि उन सभी वैज्ञानिकों का मैं अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की.

8. चंबा में कोरोना विस्फोट, निजी स्कूल के 122 छात्र और कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कोरोना का विस्फोट सामने आया है. डलहौजी के एक निजी स्कूल में 122 छात्र और स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


9. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए थमा प्रचार

पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो गया. इस चरण में, ग्रामीण हावड़ा, दक्षिण 24 परगना में सुंदरबन क्षेत्र, डायमंड हार्बर और बरुईपुर क्षेत्र और हुगली जिले के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार शाम 5 बजे समाप्त हुआ.


10. छत्तीसगढ़ : जानें हमले का कौन है मास्टरमाइंड, जिसके नेतृत्व में नक्सलियों ने किया दुस्साहस

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ जिसमें 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की. सीआरपीएफ के डीजी भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान 400 नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.