हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 73वां दिन : किसानों का चक्का जाम शुरू, 50 हजार जवान तैनात
किसानों के नेशनल और स्टेट हाईवे पर किए जाने वाले विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेड, कंटीले तार, सड़कों पर कीलें और सीमेंट ब्लॉक लगाए हैं. इसके अलावा पुलिस, सीआरपीएफ, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की कई टीमें तैनात की गई है. ताकि किसानों को दिल्ली में घुसने से रोका जा सके. कृषि बिल को लेकर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा 26 जनवरी को ट्रैक्टर पर निकाली गई थी. जिस दौरान ना सिर्फ किसानों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प हुई बल्कि सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान भी पहुंचाया गया.
2. न्यायपालिका पर भरोसे ने लोगों में जगाया आत्मविश्वास : मोदी
गुजरात के उच्च न्यायालय की डायमंड जुबली कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. मोदी ने कहा हमारे संविधान में कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका को दी गई जिम्मेदारी, हमारे संविधान के लिए प्राणवायु की तरह है.
3. 'फ्लैश मॉब' से लेकर 'हैशटैग्स' : दिल्ली पुलिस हर चीज के लिए है तैयार
किसान आंदोलन को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी से बॉर्डर पर तैनात है. वहीं शहर में पुलिस बल फ्लैश मॉब की किसी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. सोशल मीडिया हैंडल्स और हैशटैग्स पर भी नजर रखी जा रही है.
4. प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ संयम बरतें अधिकारी : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने भारतीय प्राधिकारों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति संयम बरतने की अपील की है.
5. काला हिरण मामले में सलमान खान को मिली राहत, हाई कोर्ट ने वर्चुअल पेशी की दी इजाजत
बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सलमान खान को व्यक्तिगत उपस्थिती से छूट दे दी है. सलमान खान आज वर्चुअल माध्यम से जमानत मुचलके पेश कर सकते हैं.
6. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,713 नए मामले, 95 मौत
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा जब कोरोना महामारी भारत में आई तब कोई कोविड सेंटर नहीं थे, कोई पीपीई किट नहीं बनाता था, बहुत ही कम लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर बनाते थे. लेकिन इस दौरान आप सबके प्रयासों से हमने 16,000 कोविड सेंटर बनवाए, हमारे पास मास्क और पीपीई किट बनाने वाली 1,000 कंपनी है.
7. पंचमसाली आरक्षण पर येदियुरप्पा ने लिया यू-टर्न
पंचमसाली समुदाय को आरक्षण दिए जाने के मामले में कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने जया मृत्युंजय स्वामीजी से बिना शर्त माफी मांगी है. सीएम ने कहा कि पंचमसाली समुदाय को आरक्षण दिलाने में मैंने ईमानदारी से पुरजोर प्रयास किए हैं. विधानसभा में मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
8. भारत-बांग्लादेश के बीच अनूठा संबंध है : विदेश सचिव श्रृंगला
विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कोलकाता में आयोजित तीसरे बांग्लादेश फिल्मोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि भारत और बांगलादेश के बीच ऐसा सहयोगी संबंध है, जिसका दक्षिण एशिया में कोई सानी नहीं है.
9. 8 साल का बच्चा कभी नहीं गया स्कूल, पीएम को फर्राटेदार अंग्रेजी में दे रहा नसीहत
हरियाण स्थित अंबाला के धरनास्थल में एक आठ साल का बच्चा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये बच्चा कभी भी स्कूल नहीं गया. वह घर पर ही पढ़ाई लिखाई करता है लेकिन इस बच्चे की अंग्रेजी सुनकर आप भी हैरान हो जाएगें
10. भारत में फिलहाल फाइजर वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति नहीं
भारत में फाइजर की कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी नहीं मिली है. भारत के ड्रग रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने फाइजर को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. वहीं फाइजर ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने अपना आवेदन वापस ले लिया है और वह एसईसी द्वारा मांगे गए अतिरिक्त डेटा के साथ फिर से आवेदन करेंगे.