हैदराबाद: तेलंगाना के नगरकरनूल जिले में अपने बच्चे को स्तनपान कराते एक महिला की मौत हो गई. घटना यहां के नरेल्लापल्ली गांव में रविवार को घटी. परिवार के सदस्यों द्वारा चाय पीने के लिए बुलाने पर जब महिला कमरे से बाहर नहीं आई तो परिवारवाले उसके कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने उसे मृत पाया. इसके बाद परिवारवालों ने उसके पति को फोन कर बुलाया. वहीं जांच में डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत बच्चे को दूध पिलाते समय दिल का दौरा पड़ने से हुई.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि जयाश्री (25) ने दो महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था. शनिवार को जयाश्री ने बताया था कि वह अस्वस्थ महसूस कर रही है, जिसके बाद उसके पति ने महबूबनगर के निजी अस्पताल में जांच कराई. डॉक्टर ने जयाश्री को बताया कि उसे दिल की मामूली शिकायत है और वह दवा से ठीक हो जाएगी जिसके बाद उसका पति उसे घर ले गया. हालांकि रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे बच्चे को दूध पिलाते समय उसकी मौत हो गई. इस घटना से पूरा परिवार शोक में डूब गया.
यह भी पढ़ें-मां के दूध का कमाल: बच्चे को काटते ही सांप की मौत, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान